ऑनर किलिंग: प्रेमी की घर पहुंची छात्रा को पिता-पुत्र ने कुल्हाड़ी और चाकू से उतारा मौत के घाट

मुरादाबाद में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां भोजपुर थाना अंतर्गत प्रेमी के घर पहुंची एक छात्रा को उसके पिता और भाई ने कुल्हाड़ी और चाकू से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। 

मुरादाबाद: भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव से ऑनर किलिंग की वारदात सामने आई है। यहां बुधवार सुबह प्रेमी के घर गई छात्रा को उसके पिता और भाईयों ने कुल्हाड़ी और चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के सामने आने के बाद गांव में सनसनी मची हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से आरोपी पिता और भाई फरार बताए जा रहे हैं। 

पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार भोजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत किसान की 17 वर्षीय बेटी कक्षा 12 की छात्रा थी। उसका प्रेम संबंध गांव के ही दूसरी बिरादरी के 18 वर्षीय युवक से चल रहा था। बुधवार की सुबह छात्रा उसके घर पहुंच गई और वहीं बैठ गई। वह जिद करने लगी कि शादी करेगी और अब यही रहेगी। जिसके बाद युवक के परिवार में हड़कंप मच गया। 

Latest Videos

छात्रा ने किया वापस लौटने से इंकार 
मामले के बीच युवक का पिता प्रधान के पास पहुंचा और पूरी घटना से अवगत करवाया। जिसके बाद प्रधान ने छात्रा के पिता से फोन पर बात कर उसे समझाकर वापस ले जाने के लिए कहा। हालांकि छात्रा के पिता और भाई नहीं आए। हालांकि उन्होंने कहा कि प्रधान और युवक के परिजन खुद ही बेटी को समझाकर वापस भेज दें। हालांकि छात्रा ने उनके समझाने पर भी लौटने से इंकार कर दिया। 

इसी बीच छात्रा के पिता और भाई चाकू और कुल्हाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रा पर ताबड़तोड़ कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर मिश्र का कहना है कि आरोपी अभी फरार है। आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

दसवीं से चल रहा था प्रेम प्रसंग 
ग्रामीणों के अनुसार छात्रा और युवक अलग-अलग बिरादरी के हैं। दोनों साथ ही साथ में पढ़ते थे। लेकिन युवक दसवीं कक्षा में फेल हो गया था। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। जबकि छात्रा दसवीं में पास हो गई थी और उसने अपनी पढ़ाई को आगे भी जारी रखा। हालांकि दोनों के प्रेम संबंध आगे भी बरकरार रहें।  

मानकों को पूरा न करने वाले और नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर कसा जाए शिकंजा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025