कानपुर में काल बनकर दौड़ी ई बस, जो सामने आया कुचला गया, 6 की मौत, 9 घायल

Published : Jan 31, 2022, 05:25 AM ISTUpdated : Jan 31, 2022, 05:35 AM IST
कानपुर में काल बनकर दौड़ी ई बस, जो सामने आया कुचला गया, 6 की मौत, 9 घायल

सार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार की आधी रात एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। घटना घंटाघर के पास घटी।

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर ( Kanpur) में रविवार की आधी रात एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में छह लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। घटना घंटाघर के पास घटी। घंटाघर से टाटमिल चौराहे तक एक इलेक्ट्रिक बस विपरीत दिशा में मौत बनकर दौड़ी। बस आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारने के बाद ट्रैफिक बूथ तोड़ते हुए डंपर से टकराकर रुकी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नौ लोग घायल हैं। कई घायलों की स्थिति गंभीर है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक इलेक्ट्रिक बस तेज रफ्तार में घंटाघर चौराहे से टाटमिल की तरफ जा रही थी। पुल उतरते ही ड्राइवर ने बस को विपरीत दिशा में दौड़ाना शुरू किया और जो बीच में आया उसको रौंदते हुए निकल गया। घटना स्थल पर बस ड्राइवर नहीं मिला है। हादसा होते ही ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि हादसा क्यों हुआ।

बस ने दो कार, दो बाइक, दो स्कूटी और एक ऑटो को मारी टक्कर
बस ने सबसे पहले एक कार को टक्कर मारी इसके बाद उसने दो बाइक सवारों और दो स्कूटी सवारों को कुचल दिया। इसके बाद बस ने एक कार और ऑटो को टक्कर मारी। हादसे में मारे गए चार लोगों (शुभम सोनकर, सुनील सोनकर, अस्लान, अजीत कुमार) की पहचान हुई है। अन्य दो मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। 

कार और ऑटो में सवार लोग हुए घायल
हादसे में धनकुट्टी निवासी एक परिवार के लोग और उसके रिश्तेदार घायल हो गए। विनय शुक्ला, उनकी पत्नी आरती, जीजा राकेश त्रिपाठी व उनकी बहन नीलू जेन कार से रूमा से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। बस ने इस कार में टक्कर मारी, जिससे सभी लोग घायल हो गए। इनमें से कइयों की हालत गंभीर है। इसके अलावा बाइक सवार अहिरवां निवासी सौरभ और अमित, टेंपो सवार प्रतापगढ़ निवासी जीतराम समेत अन्य छह सात लोग घायल हैं। 

डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने कहा है कि मृतकों के शव मोर्चरी भिजवा दिए गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। बस चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में बस चालक की गलती पाई गई है। बाकी जांच के बाद तथ्य स्पष्ट होंगे।

 

ये भी पढ़ें

BJP विधायक पर दर्ज हुई FIR, जनसभा में बोले थे- 'लाठी-डंडों और चप्पलों से पीटना बस गोली न मारना'

आम बजट 2022 को लेकर बोली गोरखपुर की जनता, 'उद्योगपति नहीं आम आदमी को बजट से रहती हैं उम्मीदें'

यूपी के होने वाले CM से क्या हैं उम्मीदें? छात्राएं बोलीं- 'शिक्षा और युवाओं पर दें खास ध्यान'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए