
अनुज तिवारी
वाराणसी: महादेव की नगरी काशी में आपको आसमान में हॉट एयर बैलून उड़ते दिखाई देंगे। इस बैलून में सवारी करके आप काशी की भव्यता को ऊपर आसमान से देख सकेंगे। इसी के साथ ही गंगा की लहरों में नाव प्रतियोगिता (बोट रेस) का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसका आनंद आप 17 से 20 जनवरी तक ले सकते हैं। इन दोनों ही आयोजनों को लेकर तैयारी जारी है। कार्यक्रमों को भव्य रूप देने के लिए जिम्मेदार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।
ऊंचाई से देख सकेंगे काशी की खूबसूरती
एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के आगमन के मद्देनजर वाराणसी में 17 से 20 जनवरी के बीच हॉट एयर बैलून उड़ान भरेंगे, साथ ही नाव प्रतियोगिता भी होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को गंगा विलास और टेंट सिटी के उद्घाटन मौके पर इन आयोजनों का भी शुभारम्भ करेंगे। आयोजन को लेकर उप निदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि आसमान से काशी को ने देखने के लिए 17 से 20 जनवरी तक काशीवासियों, तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों को बैलून में आसमान की ऊंचाई से काशी की खूबसूरती दिखेगी। यह शो गंगापार डोमरी, बीएचयू के एमफी थिएटर ग्राउंड व सीएचएस कमच्छा परिसर में होगा। आपको बता दें कि हॉट एयर बैलून गर्म हवा के साथ हवा की दिशा के मुताबिक ही उड़ते हैं। गुब्बारे के अंदर गर्म हवा के चलते वह बाहर की हवा से हल्का हो जाता है। यह बैलून अमूमन सिंथेटिक गुब्बारा होता है। इसमें एक बड़ी सी बास्केट लगी होती है। इस बास्केट में क्रू और यात्री सवार होते हैं। इसमें गैस जलाने के लिए बर्नर होता है। इसी के साथ बैलून में सेफ्टी गियर भी मौजूद रहते हैं।
नौका प्रतियोगिता में प्रतिदिन होंगी 12 टीमों की रेस
वहीं, 17 से 20 जनवरी तक दोपहर 12 से 12:30 के बीच दशाश्वमेध घाट से राजघाट के बीच नौका प्रतियोगिता होगी। इसमें 12 टीमें प्रतिदिन रेस में भाग लेंगी। प्रतियोगिता का फाइनल 20 जनवरी को होगा। प्रतिदिन राजघाट पर फोटो प्रदर्शनी तथा अन्य कार्यक्रम भी होंगे। शाम को राजघाट पर संगीत का आयोजन होगा। वहीं बोट रेस में दी जाने वाली ट्रॉपी का अनावरण सीएम योगी के द्वारा 13 जनवरी को टेंट सिटी के उद्घाटन के दौरान ही किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।