वाराणसी में हॉट एयर बैलून और बोट रेस का होगा आयोजन, आसमान से देखी जा सकेगी काशी की खूबसूरती

काशी में हॉट एयर बैलून और बोट रेस के होने वाले आयोजन को लेकर तैयारी जारी है। हॉट एयर बैलून के जरिए ऊपर से काशी की सुंदरता को देखा जा सकेगा। वहीं बोट रेस का आनंद 17 से 20 जनवरी तक लिया जा सकेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2023 8:14 AM IST

अनुज तिवारी
वाराणसी:
महादेव की नगरी काशी में आपको आसमान में हॉट एयर बैलून उड़ते दिखाई देंगे। इस बैलून में सवारी करके आप काशी की भव्यता को ऊपर आसमान से देख सकेंगे। इसी के साथ ही गंगा की लहरों में नाव प्रतियोगिता (बोट रेस) का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसका आनंद आप 17 से 20 जनवरी तक ले सकते हैं। इन दोनों ही आयोजनों को लेकर तैयारी जारी है। कार्यक्रमों को भव्य रूप देने के लिए जिम्मेदार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।  

ऊंचाई से देख सकेंगे काशी की खूबसूरती
एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के आगमन के मद्देनजर वाराणसी में 17 से 20 जनवरी के बीच हॉट एयर बैलून उड़ान भरेंगे, साथ ही नाव प्रतियोगिता भी होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को गंगा विलास और टेंट सिटी के उद्घाटन मौके पर इन आयोजनों का भी शुभारम्भ करेंगे। आयोजन को लेकर उप निदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि आसमान से काशी को ने देखने के लिए 17 से 20 जनवरी तक काशीवासियों, तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों को बैलून में आसमान की ऊंचाई से काशी की खूबसूरती दिखेगी। यह शो गंगापार डोमरी, बीएचयू के एमफी थिएटर ग्राउंड व सीएचएस कमच्छा परिसर में होगा। आपको बता दें कि हॉट एयर बैलून गर्म हवा के साथ हवा की दिशा के मुताबिक ही उड़ते हैं। गुब्बारे के अंदर गर्म हवा के चलते वह बाहर की हवा से हल्का हो जाता है। यह बैलून अमूमन सिंथेटिक गुब्बारा होता है। इसमें एक बड़ी सी बास्केट लगी होती है। इस बास्केट में क्रू और यात्री सवार होते हैं। इसमें गैस जलाने के लिए बर्नर होता है। इसी के साथ बैलून में सेफ्टी गियर भी मौजूद रहते हैं। 

Latest Videos

नौका प्रतियोगिता में प्रतिदिन होंगी 12 टीमों की रेस 
वहीं, 17 से 20 जनवरी तक दोपहर 12 से 12:30 के बीच दशाश्वमेध घाट से राजघाट के बीच नौका प्रतियोगिता होगी। इसमें 12 टीमें प्रतिदिन रेस में भाग लेंगी। प्रतियोगिता का फाइनल 20 जनवरी को होगा। प्रतिदिन राजघाट पर फोटो प्रदर्शनी तथा अन्य कार्यक्रम भी होंगे। शाम को राजघाट पर संगीत का आयोजन होगा। वहीं बोट रेस में दी जाने वाली ट्रॉपी का अनावरण सीएम योगी के द्वारा 13 जनवरी को टेंट सिटी के उद्घाटन के दौरान ही किया जाएगा। 

चिता से डेड बॉडी उठाकर ले गई पुलिस, अंतिम संस्कार के लिए गए थे परिजन तभी मामा ने थाने पहुंचकर कर दिया कारनामा

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'