बाथरूम से ताकझांक कर रहा था होटलकर्मी, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

Published : Jan 16, 2020, 06:05 PM ISTUpdated : Jan 16, 2020, 06:19 PM IST
बाथरूम से ताकझांक कर रहा था होटलकर्मी, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

सार

 कृष्ण जन्मस्थान के निकट एक गेस्ट हाउस में ठहरी युवतियों को उनके बाथरूम  में ताक-झांक कर रहे होटलकर्मी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।

मथुरा. जिले में बुधवार को कृष्ण जन्मस्थान के निकट स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी युवतियों को उनके बाथरूम का गीजर खराब बताकर बगल वाले कमरे में भेजकर उनके बाथरूम में ताक-झांक कर रहे होटलकर्मी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

दर्शन करने आई थी युवतियां

पुलिस के अनुसार मथुरा-वृन्दावन के दर्शन करने के लिए कोलकता से आया युवतियों का एक दल कृष्ण जन्मस्थान के निकट पोतरा कुण्ड के दक्षिणी कोने में स्थित कृष्ण-बलराम गेस्ट हाउस में रुका था। इस दल ने पांच कमरे किराए पर लिए और आपस में तयकर कमरे बांट लिए।

जब उन्होंने कमरों में अपना सामान जमा लिया तो एक होटलकर्मी ने 201 नंबर के कमरे में ठहरी युवतियों के पास जा कर कहा कि उनके कमरे के बाथरूम का गीजर खराब हो गया है। वे चाहें तो बगल वाले कमरे (नं 202) में जाकर नहा सकती हैं। इस पर वे दोनों युवतियां उस बाथरूम में नहाने चली गईं।

नहाते समय उन्हें दोनों कमरों के बीच स्थित दरवाजे पर किसी के होने का शक हुआ। जांच करने पर उन्होंने उसी कर्मचारी को वहां से झांकते पाया। उनकी शिकायत पर लोगों ने उसे पकड़ कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

 थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह ने बताया
गोविंद नगर थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह ने बताया, "युवतियों से मामले में तहरीर देने को कहा गया था लेकिन उन्होंने इसे अपने लिए असुविधाजनक बताते हुए इंकार कर दिया। इस वजह से युवक को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। इस मामले में होटल संचालक को भी आगाह किया गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी