
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार रात से ही मूसलाधार बारिश जारी है। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है, जिसने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है। ठंड को देखते हुए लखनऊ सहित कई जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये सिलसिला 17 जनवरी तक जारी रहेगा। 18 जनवरी से मौसम में थोड़ा सुधार आएगा।
खराब मौसम को देखते हुए सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
वहीं, खराब मौसम को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने इलाके में ठंड और बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत की व्यवस्था करें। आश्रय गृहों में अलाव और कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर किसानों को राहत पहुंचाई जाए। मौसम विभाग के अनुसार, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, गोरखपुर, महाराजगंज और इनके आसपास के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
18 जनवरी को साफ होगा मौसम, लेकिन...
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का ये बदलाव अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है। बारिश और बादलों का ये दौर 17 जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा। 18 और 19 जनवरी को मौसम खुल जायेगा। 20 जनवरी से फिर मौसम के बिगड़ने के संकेत हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।