एक छोटी सी बात के लिए दर्दनाक सजा, पति ने पत्नी की काट दी नाक


विवाद के दौरान पत्नी की बातें सुनकर आक्रोशित पति ने उसकी नाक ही काट दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मारपीट के बाद पति गोवर्धन फुफेरे भाई के 70 हजार रुपये उठाकर भाग गया। पुलिस ने घायल राधिका को सीएचसी भेजकर मेडिकल कराया है। मामले में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। 

सीतापुर (Uttar Pradesh)। घर चलने को लेकर हुए विवाद में पति ने हैरान कर देने वाले वारदात को अंजाम दिया। विवाद के दौरान आक्रोशित पति ने पत्नी की नाक ही काट दी। जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य़ केंद्र में कराया गया। वहीं, पीड़िता पर 70 हजार रुपए लेकर भागने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। यह घटना तंबौर थाना क्षेत्र के कुरतैहिया के लौकी गांव की है। जहां पत्नी अपने फूफेरे भाई के घर से जाने को नहीं थी, जिसे लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया था।

यह है पूरा मामला
रेउसा क्षेत्र के सिरसा निवासी गोवर्धन अपनी पत्नी राधिका संग फूफेरे भाई वेदराम के घर पर छह महीने से रह रहा था। गोवर्धन के चार बच्चे भी हैं। गोवर्धन अपनी पत्नी से वापस अपने गांव सिरसा में रहने के लिए कह रहा था। पत्नी राधिका का कहना था कि वो लौकी में ही रहेगी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

Latest Videos

पुलिस को सुनाई ये कहानी
विवाद के दौरान पत्नी की बातें सुनकर आक्रोशित पति ने उसकी नाक ही काट दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मारपीट के बाद पति गोवर्धन फुफेरे भाई के 70 हजार रुपये उठाकर भाग गया। पुलिस ने घायल राधिका को सीएचसी भेजकर मेडिकल कराया है। मामले में आरोपी पति के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश