
गोरखपुर (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। अब गोरखपुर में प्रदेश का पहला सैनेटाइजर टनल महेवा फल एवं सब्जी मण्डी में तैयार किया है। इसमें से गुजरना अनिवार्य है। इसके लिए नोटिस भी चस्पा कर दी गई है। बता दें कि इस टनल में सिर्फ एक बार गुजर कर कोई भी व्यक्ति स्वयं को सैनेटाइज कर सकेगा। खबर है कि जल्द ही ऐसा ही एक और टनल बीआरडी मेडिकल कालेज में भी तैयार किया जाएगा।
टनल से गुजरना अनिवार्य
अधिकारियों का कहना है कि फल अथवा सब्जी मण्डी में प्रवेश करने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस टनल से होकर गुजरेगा। यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया का कड़ाई से पालना किया जा सके।
30 सेकेंड में हो जाएंगे सैनेटाइज
अमहेवा फल एवं सब्जी मण्डी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस सैनेटाइजर टनल से गुजर होगा। इतना ही नहीं सिर्फ 30 सेकेंड में इस टन में दाखिल होने वाला व्यक्ति सर से पॉव तक सैनेटाइज हो जाएगा।
इस तरह करेगा काम
इस टनल में सेंसर लगे हुए हैं, जिनसे फौव्वारे के रूप में सैनेटाइजर निकलता है। बता दें कि यह टनल प्रदेश का पहला है। अधिकारियों की मानें तो इसी तरह भीड़भाड़ वाले इलाके में जल्द ही टनल बनाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।