एक शख्स की 3 पत्नियां, तीनों ने एक साथ इस तरह तोड़ा करवाचौथ का व्रत

17 अक्टूबर को पूरे देश में करवाचौथ मनाया गया। महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। यूपी के चित्रकूट में एक शख्स की तीन पत्नियों ने उसके लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। गौर करने वाली बात ये है कि तीनों ने एक साथ चांद को देखा और व्रत तोड़ा।

चित्रकूट (Uttar Pradesh). 17 अक्टूबर को पूरे देश में करवाचौथ मनाया गया। महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। यूपी के चित्रकूट में एक शख्स की तीन पत्नियों ने उसके लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। गौर करने वाली बात ये है कि तीनों ने एक साथ चांद को देखा और व्रत तोड़ा। करवाचौथ की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर लोग कमेंट कर रहे हैं कि यहां एक नहीं संभलती और भाई साहब की तीन-तीन वो भी एक साथ। 

क्या है पूरा मामला
चित्रकूट के कांशीराम कॉलोनी लोढ़वारा के रहने वाले कृष्णा की तीन पत्नियां हैं, शोभा, रीना और पिंकी। तीनों सगी बहनें हैं। करीब 12 साल पहले उन्होंने कृष्णा को अपना पति स्वीकार किया था और आज भी वे खुशी-खुशी साथ रहती हैं। तीनों के 2-2 बच्चे भी हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो यह अनोखा मामला है, जहां तीन पत्नियां एक साथ हंसी खुशी रहती हैं। ताजुब की बात है कि तीनों के बीच हमने कभी लड़ाई झगड़ा नहीं देखा। 

Latest Videos

क्यों एक ही शख्स से की शादी
तीनों महिलाओं ने राजा दशरथ को आदर्श मानकर एक ही शख्स से शादी की। वो कृष्णा को सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि दिव्य पुरुष मानती हैं। तीनों का कहना है कि महाकाली से मिली शक्ति के दम पर हम दुनिया को दिखा देना चाहते हैं कि अगर महिलाएं अपनी इच्छाओं पर काबू रखना सीख लें तो एक सामान्य पुरुष को भी दशरथ जैसा महाराजा बनाया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rajya Sabha में Home Minister Amit Shah ने Congress पर जमकर किया ज़ुबानी हमला
Delimitation पर Mukhtar Abbas Naqvi ने विपक्ष को दिया करारा जवाब
'उनकी चर्बी को निकालेंगे...', Parvesh Verma ने अधिकारियों को दी सख्त वार्निंग
Exclusive: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में स्मार्ट मीटर घोटाला, 7408 करोड़ की लूट
'हिंदू-मुस्लिम...सभी सनातन हैं, कल्कि धाम सबका है', Acharya Pramod Krishnam ने और क्या कहा