हसीबुननिशा ने मुख्यमंत्री के यहां भी इसकी शिकायत की है और तीन तलाक जैसे कुप्रथा से निजात दिलाते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राय ने कहा कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।
देवरिया (Uttar Pradesh) । सरकार ने तीन तलाक के कुप्रथा को खत्म करने के लिए कानून लागू किया है। बावजूद इसके इस तरीके की घटनाएं अभी भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला सिद्धार्थनगर के बईपुर बाजार का सामने आया है। जहां रविवार की रात एक होटल संचालक ने अपनी पत्नी को इसलिए मोबाइल पर कॉल करके तीन तलाक दे दिया वो लड़के की मां नहीं बन पा रही है, जबकि उसकी दो बेटियां ही है। हालांकि अब पीड़िता न्याय की गुहार लगाने के लिए अपनी दो बेटियों के साथ मंगलवार को गौरीबाजार थाने में तहरीर दी है।
पहले प्रताड़ित कर किया था घर से बाहर
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर बखरा निवासी हसीबुननिशा की शादी दस साल पहले बईपुर बाजार निवासी एक युवक से हुई। वो होटल चलाता है। आरोप है कि उसे केवल दो बेटियां हैं। बेटे पैदा नहीं हुए है। इसके चलते ससुराली आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं। जून माह में मारपीट कर घर से बेटियों के साथ पति व ससुरालियों ने निकाल दिया था। तब से वो अपने मायके में रह रही है।
ऐसे दिया तीन तलाक
पीड़िता का आरोप है कि पति ने रविवार की रात मोबाइल पर फोन किया। बेटा न पैदा होने के चलते उसने मोबाइल पर ही तीन तलाक बोल दिया। इसके बाद से ही हसीबुननिशा परेशान है।
सीएम तक की है शिकायत
हसीबुननिशा ने मुख्यमंत्री के यहां भी इसकी शिकायत की है और तीन तलाक जैसे कुप्रथा से निजात दिलाते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राय ने कहा कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।
(प्रतीकात्मक फोटो)