पति ने पत्नी और छोटे भाई की हत्या के बाद गड़ासे से पिता को किया घायल, वजह जानकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप

Published : Jul 15, 2022, 08:48 PM IST
पति ने पत्नी और छोटे भाई की हत्या के बाद गड़ासे से पिता को किया घायल, वजह जानकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप

सार

यूपी के बाराबंकी जिले में एक युवक ने अवैध संबंध के शक होने पर धारदार हथियार से अपनी पत्नी एवं छोटे भाई की कथित रूप से हत्या कर दी तथा बाद में उसने पिता को घायल कर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती करवाया एवं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अवैध संबंधों (illicit relations) से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के बाराबंकी जिले से सामने आया, जहां एक युवक ने अवैध संबंध के शक होने पर धारदार हथियार से अपनी पत्नी एवं छोटे भाई की कथित रूप से हत्या कर दी तथा बाद में उसने पिता को घायल कर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती करवाया एवं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। 

पत्नी के अवैध संबंधों के शक में छोटे भाई को गड़ासे से काटा
पूरा मामला यूपी के बाराबंकी जिले का है, जहां जिले के  सुबेहा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम शुक्लनपुरवा में शुक्रवार दोपहर एक युवक ने अवैध संबंध के शक होने पर धारदार हथियार से अपनी पत्नी एवं छोटे भाई की कथित रूप से हत्या कर दी तथा बाद में उसने पिता को घायल कर खुद को गोली मार ली।  पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय विजय कुमार शुक्ला ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक के चलते अपने छोटे भाई 32 वर्षीय अजय शुक्ला की गंडासे से काटकर हत्या कर दी तथा जब उसे बचाने उसके 65 वर्षीय पिता राजनारायण शुक्ला पहुंचे तो उनपर भी जानलेवा हमला किया। 

2 दिन पहले की थी पत्नी की हत्या
उन्होंने बताया कि छोटे भाई और पिता को घायल करने के  बाद में विजय कुमार शुक्ला ने मकान की छत पर पहुंच कर लोगों को बताया की उसने दो दिन पूर्व 34 वर्षीय अपनी पत्नी अंजुली शुक्ला की भी गड़ासे से काट कर हत्या कर दी एवं शव को घर के एक कमरे में रखा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार उसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कई अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडे मौके पर पहुंच गए। पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। पुलिस ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

कानपुर हिंसा: मास्टरमाइंड हयात जफर समेत चार के खिलाफ होगी रासुका की कार्रवाई, पत्थरबाजी के लिए तय हुआ था सौदा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा : कोहरे की चादर बनी मौत का जाल, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 6 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं
लखनऊ से प्रयागराज तक...यूपी के कई शहर घने स्मॉग की चपेट में, हवा की क्वालिटी खराब