
मुरादाबाद(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । यहां एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से इसलिए काट डाला क्योकि उसे शक था कि उसकी पत्नी मोबाईल से लड़कों से बात करती है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना गुनाह क़ुबूल कर लिया। पति द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुरादाबाद के बिलारी नगर के मोहल्ला महाजन में कुमार वाली गली में बालूराम अपनी पत्नी सीमा के साथ रहता था। सीमा से उसने 2011 में शादी की थी । सीमा बिहार के किस जिले की रहने वाली है इसकी जानकारी खुद बालूराम को भी नही है। बालूराम की पत्नी सीमा के पास दो मोबाइल फोन था । जिससे उसे शक था कि उसकी पत्नी कई लड़कों से फोन पर बात करती है। इसको लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा भी होता रहता था। रविवार रात बालूराम ने गुस्से में आकर फर्श पर सो रही अपनी पत्नी सीमा पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । जिसके बाद वह थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
पत्नी ने दी थी हत्या कराने की धमकी
सीमा का मायका बिहार प्रांत के किसी जिले में है। सीमा को उसकी रिश्ते की चाची बालूराम के हाथों बेच कर गई थी। तब से दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने मंदिर में शादी भी की थी। हत्यारे पति बालूराम का कहना है कि उसकी पत्नी अपने पास दो मोबाइल फोन रखती थी और वह अक्सर लड़कों से बात करती थी। एक दिन पहले उसकी पत्नी ने धमकी दी थी कि यदि वह उसे फोन पर बात करने से रोकेगा तब वह उसका काम तमाम करा देगी। उसने पत्नी से परेशान होकर स्वयं ही कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी।
फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर किया जांच
हत्यारे पति की सूचना पर पुलिस ने मृतका का शव अपने कब्जे में लिया। स्थानीय पुलिस ने मौके की गहन जांच के लिए फारेंसिक टीम को भी बुलाया। सीओ बिलारी महेंद्र कुमार शुक्ल भी मौके पर पहुंच गए। हत्या करने वाले पति को पूंछताछ के बाद जेल भेज दिया गया । पुलिस टीम ने मौके पर गहन छानबीन करते हुए पड़ोसियों के भी बयान दर्ज किया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।