बीवी के साथ गैर मर्द को देख बौखला गया पति, फिर दी खौफनाक सजा, देखकर सहम गए लोग

Published : Sep 13, 2020, 07:05 PM ISTUpdated : Sep 14, 2020, 11:19 AM IST
बीवी के साथ गैर मर्द को देख बौखला गया पति, फिर दी खौफनाक सजा, देखकर सहम गए लोग

सार

घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू की गई तो पता चला कि महिला के पति लल्लू ने ही जागेश्वर पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई हत्या की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार भी जिला अस्पताल पहुंचे। हमलावर की तलाश के लिए टीमें लगा कर आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा किया।

रायबरेली (Uttar Pradesh) । पति  (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) को दूसरे मर्द के साथ घूमते देख आपा खो दिया। तैश में साथ में घूम रहे युवक पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस (police) को पत्नी ने पूरी जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी पति को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। यह घटना एरिया थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर क्रासिंग (Sarvodaya Nagar Crossing) के पास का है। 

यह है पूरा मामला
शहर कोतवाली क्षेत्र के सोनिया नगर का रहने वाला जागेश्वर उर्फ बाबा एक महिला के साथ सोनिया नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसके पति लल्लू ने उस व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। देखते ही देखते वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद लल्लू चाकू छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया।

पत्नी ने पुलिस से कही ये बातें
घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू की गई तो पता चला कि महिला के पति लल्लू ने ही जागेश्वर पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई हत्या की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार भी जिला अस्पताल पहुंचे। हमलावर की तलाश के लिए टीमें लगा कर आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा किया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?
UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो