बीवी गई मायके तो कॉलगर्ल बताकर पोर्न ग्रुप में डाल दी तस्वीर, जानें फिर क्‍या हुआ

Published : Jun 11, 2021, 03:21 PM IST
बीवी गई मायके तो कॉलगर्ल बताकर पोर्न ग्रुप में डाल दी तस्वीर, जानें फिर क्‍या हुआ

सार

पीड़िता का आरोप है कि लोकलाज की डर के चलते कार्रवाई की आस में पहले अपने परिजनों को लेकर मुंडाली थाने पहुंची। जबकि आरोपी पति मेडिकल थाना क्षेत्र के अजराड़ा में रहता है। इसलिए मुंडाली पुलिस ने महिला को मेडिकल रवाना कर दिया, जहां पहुंचकर महिला ने कार्रवाई की गुहार लगाई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं।

मेरठ (Uttar Pradesh) । मायके में रह रही पत्नी को बदनाम करने के लिए पति ने उसे कॉलगर्ल बता दिया। उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो कर दिया। हद तो तब हो गई जब उसने कुछ तस्वीरें पोर्न ग्रुप में भी शेयर कर दिया। हालांकि इसकी खबर सुनकर पत्नी हैरान हो गई। वो सीधे थाने पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर दी। यह है मामला मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र का है।

मायके में रहती है पत्नी
एक महिला की सोनू नाम के युवक से 2019 में शादी हुई थी। हालांकि बाद में पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद से वह अपने मायके में ही रह रही थी। 
 
पति पर लगा रही ये आरोप
पीड़िता अब आरोप लगा रही है कि उसके पति ने बदनाम करने की नियत से उन्‍हें कॉलगर्ल बताकर उनकी तस्‍वीर को अलग-अलग ग्रुप में शेयर कर दिया। कुछ पोर्न साइटों पर भी यह फोटो डाल दी। जिसकी जानकारी होने पर पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई।

दो थानों के चक्कर में नहीं हो रही सुनवाई
पीड़िता का आरोप है कि लोकलाज की डर के चलते कार्रवाई की आस में पहले अपने परिजनों को लेकर मुंडाली थाने पहुंची। जबकि आरोपी पति मेडिकल थाना क्षेत्र के अजराड़ा में रहता है। इसलिए मुंडाली पुलिस ने महिला को मेडिकल रवाना कर दिया, जहां पहुंचकर महिला ने कार्रवाई की गुहार लगाई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं।
(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?