
आगरा (Uttar Pradesh) । रोडवेज बस और डीसीएम की टक्कर में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 यात्री घायल हो गए। ये हादसा एत्मादपुर थाना इलाके में गुरुवार सुबह हुआ। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक सुबह जब सभी नींद में थे तभी ये हादसा हो गया। चारों तरफ चीख पुकार मच गई थी।
यह है पूरा मामला
नेशनल हाईवे-2 के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा डीसीएम रात को खराब हो गया था। इसके चलते चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था। लेकिन, गुरुवार भोर में कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस इसी उससे टकराई गई। बताते हैं कि रफ्तार इतनी तेज थी कि बस डिवाइडर पर भी चढ़ गई। इस हादसे में बस में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मरने वालों की सूची
- रेशम पत्नी छगन निवासी ,शाहगंज, आगरा
-मनी पत्नी स्वर्गीय गुल निवासी, शाहगंज, आगरा
- मंडलेश्वर पुत्र ओमी निवासी, विप्रपुर, राजस्थान
- नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र मुन्ना सिंह चौहान निवासी 86 /247 रामपुरवा अनवरगंज, कानपुर नगर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।