मुझे मारने की मिल रही धमकी, एक-दो दिन में करूंगा खुलासाःअखिलेश यादव


खबर है कि कन्नौज में जनसभा के दौरान एक शख्स अचानक घुस आया, जिसे सुरक्षा में लगे लोगों ने पकड़कर पीटा और फिर बंधक बना दिया। इसी को देखकर अखिलेश यादव ने कहा कि धमकी मिलने वाली बात आज पुख्ता हो गई है।

कन्नौज (Uttar Pradesh) । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कह कर सब को चौंका दिया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। यह खुलसा एक दिन पहले अखिलेश यादव ने कन्नौज में जनसभा के दौरान किया। अखिलेश यादव ने के कहा कि उनके पास एक दो दिन पहले फोन पर मैसेज आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। एक दो दिन में इसको लेकर मैं खुलासा करूंगा।

ट्वीट कर भी किया खुलासा
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर के भी चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि व्हाट्सएप के जरिए उनको लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां भेजी जा रही हैं। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहा है। अखिलेश यादव ने व्हाट्सएप का स्क्रीन शॉट भी ट्वीट किया है। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने वाले ने अखिलेश के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है।

Latest Videos

ट्वीट में लिखी ये बातें
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है कि "देश की राजनीति व्यक्तिगत धमकियों से होती हुई सार्वजनिक मंचों पर षड्यंत्रकारियों तक को भेजकर राजनेताओं को बदनाम करने की साज़िश के निकृष्टतम दौर से गुजर रही है, लेकिन आज की समझदार जनता सब समझकर सत्ताधारियों के झांसे में नहीं आनेवाली है, बल्कि सत्ता का विरोध करने वालों के साथ खड़ी है"।

जनसभा में शख्स को पीटा
खबर है कि कन्नौज में जनसभा के दौरान एक शख्स अचानक घुस आया, जिसे सुरक्षा में लगे लोगों ने पकड़कर पीटा और फिर बंधक बना दिया। इसी को देखकर अखिलेश यादव ने कहा कि धमकी मिलने वाली बात आज पुख्ता हो गई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts