शादी के बाद प्रेमी से थे अवैध संबंध, पति की हत्या कर पशु चिकित्सालय के पास छिपाया शव, पत्नी गिरफ्तार

 गौतमबुद्ध नगर में बीते 19 मई को एक युवक की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लगातार चल रही छानबीन के बाद मामले में मृतक की पत्नी की खास भूमिका निकलकर सामने आई। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस की ओर से आरोपी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

नोएडा: यूपी (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर में बीते 19 मई को एक युवक की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लगातार चल रही छानबीन के बाद मामले में मृतक की पत्नी की खास भूमिका निकलकर सामने आई। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस की ओर से आरोपी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गांव के पशु चिकित्सालय के पास फेका गया था शव
सहायक पुलिस आयुक्त बृजनंदन राय ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव में रहने वाले सतीश नामक व्यक्ति की 19 मई को ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। राय ने कहा कि सतीश के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को इस मामले में आरोपी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि शव को गांव के पशु चिकित्सालय के पास फेंका गया था। 

Latest Videos

पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने की थी हत्या
पुलिस अफसरों के अनुसार,  जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिरी और सर्विलांस विधि के आधार पर मृतक की पत्नी पूजा तथा उसके प्रेमी रामकिशोर और रामकिशोर के साथी मनजीत को गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त बृजनंदन राय  ने बताया कि पूछताछ से पुलिस को पता चला कि पूजा के रामकिशोर से अवैध संबंध हैं। सतीश को रास्ते से हटाने की नियत से उन्होंने घटना वाले दिन उसकी ईंट से कुचलकर हत्या की तथा शव को पशु चिकित्सालय के पास फेंक दिया। राय ने बताया कि आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे पुलिस को हत्या से जुड़े अहम सुराग मिला है।

ढाई करोड़ रुपये घूस लेने वाला अधिशासी अभियंता बर्खास्त, आरोप सही पाए जाने पर हुआ कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में युवक और युवती ने 22वीं मंजिल से लगाई छलांग, जाने फिर क्या हुआ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts