'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म से प्रभावित होकर गोंडा के व्यवसायी ने किया ऐलान, 16 मार्च को मुफ्त में दिखाएंगे मूवी

द कश्मीर फाइल्स मूवी को देखकर सभी लोग प्रभावित हो रहे है। आम जनता से लेकर कलाकार, नेता तक इस फिल्म की तारीफ करने से पीछे नही हट रहे है। इस फिल्म को देखकर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक व्यवसायी 16 मार्च को मुफ्त में फिल्म दिखाने का ऐलान ही कर डाला है। उन्होंने बताया कि मैंने फिल्म देखी जब हाल से बाहर निकला तो संकल्प लिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह फिल्म दिखाएंगे।

लखनऊ: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर हंगामा मचा रही है। पिछले चार दिनों से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। जिस फिल्म को छोटे पैमाने पर प्रचार किया गया था, वह अब ऐतिहासिक ब्लॉबस्टर साबित हो रही है। 
इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। जिसकी वजह से कई राज्य सरकारों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है।

गोंडा के व्यवसायी निशुल्क दिखाएंगे फिल्म 
कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके उस दर्द को बयान करने वाली इस फिल्म की गूंज उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले तक पहुंच गई है। जिले के निवासी व गुरुग्राम में फर्नीचर का व्यवसाय करने वाले श्री नाथ सेवा ट्रस्ट के संरक्षक केदारनाथ पांडेय ने शहर में कुंवर टाकीज में 16 मार्च को निशुल्क फिल्म दिखाने की घोषणा की है। गोंडा जिले में किनकी गांव के मूल निवासी केदारनाथ पांडेय रविवार को नगर पहुंचे। यहां पर उन्होंने सेवा संस्थान के पदाधिकारियों से बात की। 

Latest Videos

इसके बाद कुंवर टाकीज की 234 सीटों को 33 हजार रुपये में बुक कराया है। इसमें फिल्म निशुल्क दिखाई जाएगी। केदारनाथ पांडेय ने बताया कि मैंने फिल्म देखी, जब हाल से बाहर निकला तो संकल्प लिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह फिल्म दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्म बनाकर बड़ी हिम्मत का काम किया है। वह धन्यवाद के पात्र हैं। ऐसी फिल्में आनी चाहिए।

अपने ही घर से पलायन होने को हुए थे मजबूर
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों की कहानी को दर्शाती है, जिन्हें आतंकवादियों की वजह से अपना ही घर छोड़कर पलायन होने को मजबूर होना पड़ा। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की कहानी सबके सामने लेकर आई है। फिल्म में इतने भावुक दृश्य हैं कि दर्शक इसे देखकर रो पड़ रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को फिर से परिभाषित कर रही है। शुरूआती दो दिनों में, फिल्म मुख्य रूप से महानगरों के लोगों को आर्कषित कर रही थी, लेकिन अब फिल्म ने पूरे देश के लोगों को सिनेमाघरों में जाने पर मजबूर कर दिया है।  

द कश्मीर फाइल्स में है दिग्गज कलाकार
इस फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय को भी सभी की सरहाना मिल रही है। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती के अलावा पल्लवी जोशी, अमान इकबाल, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडेलकर, भाशा सुम्बली, मृणाल कुलकर्णी, और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकार हैं। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने पूरे देश में बीते चार दिन से बाक्स आफिस पर हंगामा मचा रखा है। 

फिल्म को हिट कराने के लिए जनता उतरी मैदान में
गौरतलब है कि मात्र 14 करोड़ रुपये में बनी द कश्मीर फाइल्स ने बिना किसी बड़े स्टार कास्ट के हंगामा मचा रखा है। कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है, तो कोई टैक्स फ्री करने की मांग कर रहा है। भाजपा शासित हरियाणा के साथ ही मध्य प्रदेश ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। उधर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने सभी पुलिसकर्मियों को फिल्म देखने के लिए एक दिन छुट्टी देने का ऐलान कर दिया है। बिना बैनर, पोस्टर और बंपर प्रमोशन के फिल्म की जिस तरह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रफ्तार है, उससे तो इस फिल्म को 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से कोई ताकत रोक नहीं सकती। पहली बार किसी फिल्म को हिट कराने के लिए जनता मैदान में उतर चुकी है।

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने पहुंचे पूर्व डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, कहा- जरूर देखें ये फिल्म

उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म , सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना