अलीगढ़ में चाय की दुकान पर खड़े 6 लोग कॉफी मशीन फटने के चलते घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मेयर मोहम्मद फुरकान मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों के परिजनों से मुलाकात की।
अलीगढ़: कोतवाली नगर क्षेत्र की घास की मंडी इलाके में शुक्रवार को कॉफी मशीन फटने के बाद दुकान संचालक, उसके 12 साल का भतीजे और 4 ग्राहक घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद 12 साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस मामले में जानकारी के बाद मेयर मोहम्मद फुरकान के अलावा कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा तत्काल स्थानीय लोगों से बातचीत की गई और घायलों को हर संभव मदद मिले इसका प्रयास किया गया।
घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
घास की मंडी निवासी आसिफ की चाय और कॉफी की दुकान चंदन शहीद रोड पर है। ठंडा मौसम होने की वजह से दुकान के बाहर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। इसी बीच अचानक ही मशीन जोरदार धमाके के साथ में फट गई। मशीन की चपेट में आने से दुकानदार आसिफ, उसका भतीजा मो. शाकिर और ग्राहक आकिब, फुरकान, अफ्फान समेत 6 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद आस-पास के इलाके में अफरातफरी मच गई है। इस बीच दुकानदार और राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से सभी को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में घायल सभी की हालत गंभीर हैं लेकिन 12 वर्षीय बच्ची की स्थिति काफी ज्यादा नाजुक है।
मामले की गहनता से जांच में जुटी पुलिस
हादसे की जानकारी मिलते ही मेयर मोहम्मद फुरकान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हादसे का शिकार लोगों के परिजनों से बातचीत की। प्रशासन से सभी घायलों को उपचार दिलाने की अपीली की गई है। मामले को लेकर सीओ प्रथम अशोक कुमार सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि कॉफी मशीन फटने के चलते दुर्घटना हुई है। मामले की जांच गहनता से की जा रही है। सभी का उपचार जारी है।
दिव्या मर्डर केस: फेसबुक पर दोस्ती, फिर शिमला में लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर शव को ऐसे लगाया ठिकाने