सार

यूपी के गाजियाबाद में लिव-इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पूरे 7 महीने तक पुलिस और मृतका के परिवार को आंखों में धूल झोंकता रहा। बता दें कि आरोपी ने शिमला में अपनी प्रेमिका की हत्या की थी। 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से लापता 35 साल की दिव्या उपाध्याय की उसके लिव-इन पार्टनर रमन गुर्जर हत्या कर दी। बता दें कि दिव्या पिछले 7 महीने से लापता थी। वहीं पुलिस ने बीते शुक्रवार को गुत्थी सुलझा दी। पुलिस ने बताया कि रमन दिव्या को घुमाने के बहाने शिमला ले गया था। जहां पर उसने  चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने दिव्या का शव शिमला से बरामद किया है। शव की शिनाख्त किए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया। आखिर 7 महीने बाद रमन गुर्जर सलाखों के पीछे पहुंच गया। रमन गुर्जर और दिव्या लिव-इन में रहते थे। आरोपी ने दिव्या के परिजनों से लेकर पुलिस की आंख में धूल झोंकने की कोशिश की। रमन का कहना है कि वह फंस चुका था। 

दोनों की है 2 साल की बेटी
पुलिस पूछताछ में रमन ने बताया कि एक तरफ परिवार वाले उसकी शादी करा चुके थे तो दूसरी तरफ वह लिव-इन में भी था। इसी से बाहर निकलने के लिए उसने मोहब्बत की हत्या कर दी। बता दें कि रमन गुर्जर मूल रूप से लोनी क्षेत्र में बादशाहपुर सिरौली गांव का निवासी है। गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में उसकी मोटर गैराज है। साल 2018 में एक शादी में रमन की मुलाकात दिव्या से हुई थी। इसके बाद रमन ने दिव्या को फेसबुक पर ढूंढ कर उससे दोस्ती की। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए। दिव्या उसके साथ लिव-इन में रहने लगी। इस दौरान दिव्या औऱ रमन की एक बेटी हुई। जिसकी उम्र अभी 2 साल है। रमन ने अपनी फैमिली को दिव्या के साथ लिव-इन में रहने की बात नहीं बताई थी। 3 मई, 2022 को रमन के परिवार ने उसकी शादी प्रीति से करवा दी। जब दिव्या को शादी के बारे में पता चला तो दोनों के बीच में झगड़ा होने लगी। 

लिव-इन पार्टनर ने रची साजिश
जिसके बाद उसने दिव्या की हत्या की साजिश रची। 17 मई, 2022 को दिव्या उपाध्याय की अपनी मां बिट्टो से आखिरी बार फोन पर बात हुई थी। दिव्या के गायब होने के बाद जब उसकी मां ने रमन से दिव्या के बारे में पूछा तो आरोपी ने कहा कि वह बिना बताए कहीं चली गई है। खुद पर शक न हो इसके लिए रमन ने खुद शिमला से वापस आने के बाद 20 मई को ही थाना इंदिरापुरम पर दिव्या के लापता होने की रिपोर्ट लिखा दी। 7 महीने बाद भी जब दिव्या का पता नहीं चला तो दिव्या की मां ने भी मिसिंग रिपोर्ट लिखवाई। दिव्या की मां ने रमन पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में पता चला कि दिव्या के लापता होने से एक दिन पहले रमन शिमला में था। फिर पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दिव्या की मां ने बताया कि 6 साल पहले दिव्या की शादी राजस्थान के कुलदीप से हुई थी। लेकिन विवाद के चलते वह वापस मायके आ गई थी। जिसके बाद वह रमन के संपर्क में आई थी। दिव्या की मां भी शुरुआत में रमन की साजिश को नहीं समझ पाईं। वहीं पुलिस को लगा कि पति-पत्नी में विवाद के बाद पत्नी नाराज होकर कहीं चली गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी रमन को गिरफ्तार कर लिया है। 

महंत मार्तंड को मिली सिर कलम की धमकी, पत्र भेज कहा- 'अल्लाह का बंदा करेगा जमींदोज, जल्द मिटने वाला है तू'