पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते दिनों जो बक्से भर-भर के नोट मिले हैं, उसके बाद भी ये लोग यही कहेंगे कि ये भी हमने ही किया है। 2017 से पहले जो भ्रष्टाचार का इत्र उन्होंने पूरे उत्तरप्रदेश में छिड़क रखा था, उसका क्रेडिट लेने नही आ रहे हैं।
कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कानपुर में मेट्रो (Kanpur metro) के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) में जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों जो बक्से भर-भर के नोट मिले हैं, उसके बाद भी ये लोग यही कहेंगे कि ये भी हमने ही किया है। 2017 से पहले जो भ्रष्टाचार का इत्र उन्होंने पूरे उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में छिड़क रखा था, उसका क्रेडिट लेने नही आ रहे हैं। नोटो का पहाड़ जो लोगो ने देखा, वही उनकी सच्चाई है।
मेट्रो पर पूरे कानपुर को दी बधाई
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कानपुर के लोगों की तारीफ से की। उन्होंने ठग्गू के लड्डू की भी चर्चा की। मोदी ने कहा कि आज पनकी वाले हनुमान जी के आशीर्वाद से कानपुर को मेट्रो कनेक्टिविटी मिली है साथ ही रिफाइनरी से भी कानपुर कनेक्ट हो गया है। इससे यूपी के अनेकों जिलों में पेट्रोलियम उत्पाद और आसानी से सुलभ होंगे। पूरे यूपी को बहुत बहुत बधाई। कानपुर मेट्रो से सफर करना मेरे लिए यादगार अनुभव रहा।
पहले की सरकारों ने समय की अहमियत को नहीं समझा: PM
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार बड़े लक्ष्य तय करना और उसे पूरा करने पर काम करती है। लोगों को पहले नहीं लगता था कि यूपी में घंटों कटौती बंद होगी लेकिन हमने कर दिखाया। किसने सोचा था कि गंगाजी में गिरने वाला सिसामऊ जैसा विशाल नाला बंद हो सकता है, हमने कर दिखाया। गैस इंफ्रास्ट्रक्चर पर हुए काम से भी यूपी को लाभ हुआ है। अकेले यूपी में लगभग 1 करोड़ 60 लाख गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। बीते सालों में पेट्रोलियम नेटवर्क का विस्तार होने से ऐसा हो पाया है। अब कानपुर समेत यूपी के तमाम जिलों को ट्रकों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
यूपी में मेट्रो का काम अभूतपूर्व: पीएम
पीएम बोले कानपुर मेट्रो के पहले चरण का आज लोकार्पण हुआ आगरा मेट्रो का भी काम चल रहा है। जिस स्पीड से यूपी में मेट्रो का काम हो रहा है वह अभूतपूर्व है। साल 2014 से पहले यूपी में कुल मेट्रो नौ किलोमीटर थी जो 2017 में हुई 18 किलोमीटर। आज कानपुर को मिला दें तो यूपी में 90 से ज्यादा किलोमीटर लंबी हो चुकी है मेट्रो की लंबाई। आज योगी सरकार ऐसे काम कर रही है तभी लोग कहते हैं कि फर्क साफ है। पहले देश के पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा थी। आज अकेले यूपी के पांच शहरों में मेट्रो चल रही है। देश के 27 शहरों में मेट्रो पर काम चल रहा है। गरीबों और मिडिल क्लास को वो सुविधा मिल रही है जो मेट्रो शहरों के लोगों को मिलती थी।
अब कनपुरिये भी हुए मेट्रो वाले, देखिए कानपुर मेट्रो का Exclusive वीडियो
मेट्रो से लैस होने वाला यूपी का पांचवां शहर बनेगा कानपुर, PM Modi देंगे मेट्रो रेल सेवा की सौगात