इसके चलते उपनिरीक्षक देशराज सिंह ने भाजपा प्रत्याशी विनोद शंकर अवस्थी सहित करीब चालीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 188,269,270,एवं 171 च के तहत कोतवाली ईसानगर में रिपोर्ट दर्ज कर सूचना चुनाव आयोग को भेजी है। प्रभारी निरीक्षक ईसानगर चन्द्र शेखर सिंह ने बताया भाजपा प्रत्याशी विनोद शंकर अवस्थी सहित करीब चालीस लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लखीमपुर खीरी: उत्तरप्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है। लेकिन तब भी नेताओं पर कोई खास फर्क नहीं दिख रहा है। धौरहरा विधानसभा (Dhaurhara vidhansabha seat) से भाजपा प्रत्याशी विनोद शंकर अवस्थी (BJP Candidate Vinod shankar awasthi) पर ईसानगर थाने में आचार संहिता (Code of conduct) के उलंघन का केस दर्ज हुआ। विनोद पर धारा 144 तोड़ने और कोविड गाइड लाइन (Covid Guideline) का पालन न करने की भी धाराएं लगाई गई हैं। विनोद के साथ उनके 40 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज हुआ है।
जनसम्पर्क अभियान से हुआ अचार संहिता का उलंघन
भाजपा प्रत्याशी विनोद शंकर अवस्थी शनिवार की शाम अपने काफिले के साथ ईसानगर कस्बे में जन सम्पर्क कर रहे थे। यह जन सम्पर्क चुनाव आयोग की बंदिशों के दायरे में आ गया। पुलिस ने इसे संज्ञान में लेकर विनोद और उनके 40 समर्थकों को कार्रवाई की जद में ले लिया। धौरहरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के दूसरे दिन विनोद शंकर अवस्थी को बिना अनुमति काफिले के साथ ईसानगर कस्बे में नारेबाजी करना भारी पड़ गया। पुलिस के मुताबिक़ भाजपा प्रत्याशी विनोद शंकर अवस्थी अपने तीस से चालीस समर्थकों के साथ कस्बे में भ्रमण कर रहे थे। समर्थक नारेबाजी भी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कोविड गाइडलाइन और धारा 144 सहित आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया।
बीजेपी प्रत्याशी सहित 40 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का केस
इसके चलते उपनिरीक्षक देशराज सिंह (Deshraj singh) ने भाजपा प्रत्याशी विनोद शंकर अवस्थी सहित करीब चालीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 188,269,270,एवं 171 च (SEC 188, 269, 270, 171 H) के तहत कोतवाली ईसानगर (Isanagar) में रिपोर्ट दर्ज कर सूचना चुनाव आयोग को भेजी है। प्रभारी निरीक्षक ईसानगर चन्द्र शेखर सिंह ने बताया भाजपा प्रत्याशी विनोद शंकर अवस्थी सहित करीब चालीस लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने बताया अज्ञात समर्थकों को चिन्हित करने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
सपा के 'नाम लिखाओ अभियान' पर चुनाव आयोग की नजर, तलब की गई यह रिपोर्ट