लखनऊ में सीवर सफाई के लिए मैन होल में उतरे 2 कर्मचारियों की मौत, एक का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी

लखनऊ के सहादतगंज क्षेत्र अंतर्गत सीवर सफाई के लिए मैन होल में उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। सीवर सफाई के दौरान यह कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मैनहोल में उतरे थे। वहीं एक अन्य व्यक्ति का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। 

लखनऊ: सहादतगंज के गुलाब नगर इलाके में 2 सफाई कर्मचारियों की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 सफाई कर्मचारी सीवर की सफाई के लिए उतरे थे। इसी बीच दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि एक सफाई कर्मचारी का इलाज अभी भी जारी है। 

पास में नहीं थे सुरक्षा उपकरण 
प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि सीवर सफाई के लिए उतरे कर्मियों के पास कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं था। वह बिना किसी सावधानी उपकरण के सीवर सफाई के लिए उतर गए और दुर्घटना का शिकार हुए। बताया जा रहा है कि सीवर में उतरते ही ऑक्सीजन की कमी के चलते इन 2 कर्मचारियों की मौत हुई है। जबकि घायल एक अन्य कर्मचारी का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है। 

Latest Videos

ट्रामा सेंटर पहुंचे सफाईकर्मी 
घटना के सामने आने के बाद भारी संख्या में सफाईकर्मी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। यहां जमकर हंगामा देखने को मिला। किस तरह से पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। सफाईकर्मियों के साथ हुए हादसे के बाद से वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा सकती है। 

घटना के बाद से सुपरवाईजर फरार 
प्रत्याक्षदर्शी के अनुसार करन औऱ पूरन नाम के सफाईकर्मियों की मौत हुई है। इन दोनों को सुपरवाईजर अमित के द्वारा जबरदस्ती उतारा गया था। कोई भी सुरक्षा किट कर्मचारियों को नहीं दी गई थी। घटना के बाद से सुपरवाईजर अमित मौके से फरार हो गया है।

रायबरेली से भी सामने आई घटना 

रायबरेली में भी मंगलवार को सुबह मनिक रोड स्थित सीवर के मेनहोल में उतरकर श्रमिक सफाई कर रहे थे। इसी दौरान जहरीली गैस से दोनों बेहोश हो गए। मौजूद कर्मचारी ने सूचना फर्म को दी। इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंच गए। तत्काल रेस्क्यू शुरू कर दिया गया।  करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां तैनात डा. शिवकुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रायबरेली में सीवर सफाई करने उतरे दो श्रमिकों की जहरीली गैस से मौत

'समग्र शिक्षा अभियान' के तहत अब बीसीए डिग्रीधारी की होगी नियुक्ति, विकास खंड मुख्यालय पर बन सकेंगे समन्वयक

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण में डॉ. अलका राय और शेषनाथ गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui