प्रयागराज हिंसा मामले में एसएसपी ने जावेद अहमद उर्फ पंप को बताया मास्टरमाइंड, बेटी से भी हो सकती है पूछताछ

प्रयागराज में जुमे की नमाज के दिन हुए बवाल मामले में एसएसपी अजय कुमार ने जावेद अहमद उर्फ पंप को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया। पुलिस मामले में जावेद की जेएनयू में पढ़ रही बेटी से भी पूछताछ कर सकती है। 

प्रयागराज: जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है। इस बीच एसएसपी अजय कुमार की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। उनके द्वारा कहा गया कि इस बवाल और हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है। अजय कुमार ने जानकारी दी कि वह खुद को सोशल एक्टिविस्ट बताता है। उसके मोबाईल से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई है। पुलिस की ओर से मामले में अभी तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

उपद्रव के बाद दो थानों में मुकदमा दर्ज 
आपको बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने उपद्रव को लेकर खुल्दाबाद थाने में दो और करेली थाने में एक मुकदमा दर्ज किया था। इसके साथ ही पुलिस ने 70 लोगों को नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एफआईआर की कॉपी को सार्वजनिक नहीं किया है। 

Latest Videos

जावेद की बेटी से भी हो सकती है पूछताछ 
मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि हिंसा और बवाल में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इसी के साथ हिंसा का मास्टरमाइंट जावेद अहमद उर्फ पंप बताया जा रहा है। उसकी जेएनयू में पढ़ रही बेटी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। मामले में आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली पुलिस की मदद लेकर उससे भी पूछताछ हो सकती है। वहीं हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर एसएसपी का कहना है कि पीडीए इस मामले में कार्रवाई करेगा। यह कार्रवाई पुलिस मेरिट के आधार पर होगी। 

धर्म परिषद की बैठक में 16 प्रस्ताव पारितः मस्जिद में CCTV-रिकॉर्ड हो मौलानाओं का भाषण, बने जिहादियों की सूची

पबजी के लिए मां की हत्यारे बेटे ने कहा- पहले भी आया था कत्ल का ख्याल, कोई भी पछतावा नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara