Inside Story: यूपी चुनाव में जनता ने भाजपा के 26 सांसदों पर किया दिल खोलकर भरोसा, विपक्ष हुआ क्लीन स्वीप

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कई के सर पर जीत का ताज बंधा तो कई को हार का सामना करना पड़ा। यूपी में बीजेपी के 26 सांसदों पर जनता ने विश्वास किया और उन्हें जिताया। इन सांसदों के लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत मिली है।

दिव्या गौरव
लखनऊ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा। अरविंद सिंह गोप से लेकर केशव प्रसाद मौर्या तक का विधानसभा पहुंचने का सपना टूट गया। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में भाजपा के 26 सांसदों पर जनता ने पूरा भरोसा जताया है। इन सांसदों के लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत मिली है।

गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह (केंद्रीयमंत्री), गौतमबुद्धनगर से महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह, अलीगढ़ से सतीश गौतम, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से एसपी बघेल (केंद्रीयमंत्री), फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर, शाहजहांपुर से अरूण कुमार सागर, खीरी से अजय मिश्र टेनी (केंद्रीयमंत्री), धौरहरा से रेखा अरूण वर्मा, हरदोई से जयप्रकाश, मिश्रिख से अशोक रावत, उन्नाव से साक्षी महाराज, मोहनलालगंज से कौशल किशोर (केंद्रीयमंत्री) और फर्रूखाबाद से मुकेश राजपूत के लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है।

Latest Videos

इन्होंने भी खिलाया कमल
इसके अलावा अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले, झांसी से अनुराग शर्मा, हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह, गोरखपुर से रविकिशन, कुशीनगर से विजय कुमार दुबे, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, बांसगांव से कमलेश पासवान, वाराणसी से नरेंद्र मोदी, मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल (केंद्रीयमंत्री) और राबर्टसगंज से पकौड़ी लाल कोल ने अपने इलाके की सभी विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने में कामयाबी पाई।

यहां चली सपा की साइकल
वहीं अगर सपा की बात करें तो लालगंज, आजमगढ़ ,अम्बेडकरनगर व गाजीपुर संसदीय सीटों के तहत आने वाली सभी विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा कर लिया है। इनमें से सिर्फ आजमगढ़ लोकसभा सीट सपा के पास है, जहां से अखिलेश सांसद हैं। वहीं अम्बेडकरनगर संसदीय सीट से बसपा के रितेश पांडेय, लालगंज से बसपा की संगीता आजाद और गाजीपुर से बसपा के अफजल अंसारी सांसद हैं।

Special Report: होली में लोगों पर नहीं भारी पड़ेगा कोरोना, विशेषज्ञों ने कहा- संक्रमण की आंशका बेहद कम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी