एक्टिव मोड में आयकर विभाग, कानपुर में व्यापारी के घर हुई छापेमारी, बरामदगी में मिली करोड़ों की बेहिसाब नकदी

बृहस्पतिवार को कानपुर, गुजरात और मुंबई में कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई थी। कर अधिकारियों ने शहर में पान मसाला और अन्य सुगंधित तंबाकू उत्पादों के 'शिखर' ब्रांड के निर्माण कारखाने पर भी छापा मारा। अधिकारी ने बताया कि रिहायशी परिसरों में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कागज में लिपटी नकदी बरामद हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2021 4:53 AM IST

कानपुर: पड़ोसी जिले कन्नौज में इत्र उद्योग समेत अन्‍य कारोबार से जुड़े कानपुर के कारोबारी के आवास और अन्‍य परिसरों में चल रही छापेमारी (Raid) में करोड़ों रुपये की कथित बेहिसाब नकदी की बरामदगी का दावा किया गया है। जीएसटी खुफिया और आयकर विभाग (GST Intelligence and Income Tax Department) के एक सूत्र ने शुक्रवार को बताया कि कारोबारी के यहां से केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)आयकर विभाग और वस्तु एवं सेवा कर (GST) की खुफिया इकाई ने कथित तौर पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। हालांकि, अधिकारियों ने छापेमारी में बरामद राशि की न तो पुष्टि की और न ही खंडन किया। सोशल मीडिया (Social Media) मंचों पर वायरल हो रही छापेमारी की कथित कुछ तस्वीरों में कानपुर में कारोबारी पीयूष जैन के आवासीय परिसर में बड़ी-बड़ी अल्मारियों में नकदी के ढेर दिखाई दे रहे हैं। 

नकली चालान और बिना ई-वे बिल के माल भेजने से जुड़ी है रकम 
नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को कानपुर, गुजरात और मुंबई में कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई थी। कर अधिकारियों ने शहर में पान मसाला और अन्य सुगंधित तंबाकू उत्पादों के 'शिखर' ब्रांड के निर्माण कारखाने पर भी छापा मारा। अधिकारी ने बताया कि रिहायशी परिसरों में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कागज में लिपटी नकदी बरामद हुई है। अधिकारी ने बताया कि बरामद रकम कथित रूप से एक माल ट्रांसपोर्टर द्वारा नकली चालान और बिना ई-वे बिल के माल भेजने से जुड़ी है। इस बीच, कन्नौज से मिली खबर के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे वरिष्ठ अधिकारी, जैन के दो बेटों मोलू और प्रत्यूष के साथ कन्नौज स्थित उनके आवास पर पहुंचे और आवास में प्रवेश किया । किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। 

इत्र कारोबारी पर भी गीर चुकी है IT की गाज
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से आयकर विभाग लगातार एक्टिव मोड बना हुआ है। विभाग दिसंबर माह में कई जगहों पर छापेमारी कर चुका है। गौरबतल है कर चोरी की आशंका में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) की टीम ने गुरुवार सुबह इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्टरी, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर छापा मारा था। यह कार्रवाई कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ की गई थी।सूत्रों के मुताबिक, अभी तक 160 करोड़ रुपये की कर चोरी के सुबूत हाथ लगे हैं। मुखौटा कंपनियों के जरिये 100 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लेने की भी बात सामने आई है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं। वर्तमान में जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं। ये सपा के एक नेता के करीबी भी हैं।

विपक्ष ने महाराज सुहैलदेव को नहीं दिया सम्मान : योगी आदित्यनाथ

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Aam Aadmi Party LIVE: भारत ने ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ संसद में आवाज उठाई
Kedarnath Avalanche : केदारनाथ में ढह गया बर्फ का पहाड़, घबराकर भागे यात्री!
Mallikarjun Kharge LIVE: राज्यसभा में विपक्ष के नेता का संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब
Lonavala Accident: सैलाब में एक-एक कर बह गया पूरा परिवार...Bhushi Dam के पास हुए हादसा|Video
Sanjay Singh : Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन ने बनाया मास्टर प्लान