इंतजार हुआ खत्म, आज CM योगी छात्रों को देंगे निशुल्क फोन-टेबलेट का तोहफा

 इकाना स्टेडियम में एक लाख युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण करेंगे साथ ही,  डिजि शक्ति पोर्टल और डिजि शक्ति अध्ययन ऐप भी लांच करेंगे। सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डिजि शक्ति अध्ययन ऐप इंस्टाल है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2021 3:13 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज एक लाख युवाओं को  फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट (Free Smartphone and Tablet) का तोहफा देंगे। इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए उन्हें न सिर्फ पढ़ाई के लिए कंटेंट मिलेगा, बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारियां भी दी जाएंगीं। उनकी योजना एक करोड़ युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट देने की है। सीएम योगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Bajpayee) की जयंती पर इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में एक लाख युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण करेंगे साथ ही,  डिजि शक्ति पोर्टल और डिजि शक्ति अध्ययन ऐप भी लांच करेंगे। सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डिजि शक्ति अध्ययन ऐप इंस्टाल है। 

अंतिम वर्ष के छात्रों को आज मिलेगी प्राथमिकता
मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना के शनिवार को पहले चरण में राजधानी लखनऊ में होने वाले समारोह में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे प्रदेश भर के युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटे जाएंगे। इसके बाद जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर वितरण किया जाएगा।

इन कंपनियों के मिलेंगे स्मार्टफोन और टैबलेट
बता दें कि रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक पूरी व्यवस्था निशुल्क है. सरकार की ओर से स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए जेम पोर्टल पर अब तक का सबसे बड़ा टेंडर जारी किया गया है. 47 सौ करोड़ की लागत से खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कई नामी कंपनियों ने टेंडर किया है. इन कंपनियों में टैबलेट के लिए विशटल (आईरिस), सैमसंग (विजन) और एसर (सेलकॉन), स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) शामिल हैं।

किसको मिलेगा फायदा

इस स्कीम का फायदा वे कैंडिडेट्स ही ले सकते हैं जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हैं और जिनके दसवीं और बारहवीं में 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक आए हैं।  ये भी जान लें कि रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक ये पूरी व्यवस्था निशुल्क है। इसके लिए आपको किसी जगह पर कोई पैसा खर्च नहीं करना है.

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM मोदी की किस बात पर अचानक से चुप बैठे विपक्ष का 'खून खौल उठा'
दिल जीतने वाला अंदाज, हंगामा कर रहे सांसदों को PM Modi ने पिलाया पानी
हाथरस हादसा के बाद कहां है 'भोले बाबा' उर्फ नारायण साकार हरि ? मिला अपडेट । Hathras Satsang Stampede
हाथरस हादसा: पोस्टमॉर्टम हाउस में लाशों के अंबार को देख पुलिसवाले की मौत
PM मोदी की किस बात पर चीखते-चिल्लाते विपक्ष में सन्नाटा क्यूं छा गया