कानपुर में रहमान इंडस्ट्रीज पर इनकम टैक्स विभाग की ओर से छापेमारी की गई। इस दौरान 60 करोड़ रुपए की अघोषित कमाई की बात सामने आई है। हालांकि कंपनी इस पर टैक्स चुकाने को तैयार है।
कानपुर: रहमान इंडस्ट्रीज समूह में आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई। इस दौरान आयकर विभाग ने 60 करोड़ की अघोषित कमाई को पकड़ा है। टीम को समूह के प्रतिष्ठानों से 60 लाख की नकदी और 60 लाख के जेवरात भी बरामद हुए हैं। इन चीजों के दस्तावेज न दिखा पाने के कारण इन्हें सीज कर दिया गया है। यहां कंपनी के मुनाफे और खर्चों में भी बड़ा अंतर देखने को मिला। विभाग के द्वारा कई अहम दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है। कंपनी के संचालक अपनी तमाम अघोषित कमाई पर टैक्स चुकाने को लेकर तैयार हैं।
घर, कार्यालय और सप्लायर के प्रतिष्ठान पर हुई छापेमारी
आपको बता दें कि शहर के बड़े चमया निर्यातकों में रहमान इंडस्ट्रीज का नाम शामिल है। आयकर की टीमों ने इस समूह पर छापेमारी की। इस दौरान समूह के संचालक नदीम रहमान, कामरान रहमान के जाजमऊ स्थित बंगले, फूलबाग वाले बंगले और कार्यालय पर छापेमारी की गई। इसके बाद टीम उन्नाव के औद्योगिक क्षेत्र बंथर, अकरमपुर व सिंगरौसी में बने टेनरी औऱ कार्यालय में भी पहुंची। टीम ने नोएडा स्थित 12 प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की। पड़ताल के बाद इस समूह को केमिकल की सप्लाई करने वाले डायमंड केमिकल के नफीस अहमद के प्रतिष्ठान पर भी छापेमारी की गई।
तमाम दस्तावेजों को टीम ने किया जब्त
रिपोर्टस में जानकारी दी गई कि समूह की खाता बुक में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। कंपनी के संचालकों के द्वारा यूरोप और अफ्रीका जैसे देशों में भी सौ करोड़ से ज्यादा का निवेश कर रखा गया है। इन तमाम देशों में आधा दर्जन से अधिक कंपनियां हैं। समूह के द्वारा अपने ज्यादातर उत्पादों का निर्यात किया जाता है। फिलहाल कार्रवाई भले ही समाप्त हो गई हो लेकिन तमाम दस्तावेजों को टीम ने जब्त कर लिया है। जिन देशों को कंपनी के द्वारा माल का निर्यात किया जा रहा है वहां के रेट क्या हैं इसको लेकर भी पड़ताल जारी है।