रहमान इंडस्ट्रीज पर इनकम टैक्स का छापा, पकड़ी गई तकरीबन 60 करोड़ की अघोषित कमाई

कानपुर में रहमान इंडस्ट्रीज पर इनकम टैक्स विभाग की ओर से छापेमारी की गई। इस दौरान 60 करोड़ रुपए की अघोषित कमाई की बात सामने आई है। हालांकि कंपनी इस पर टैक्स चुकाने को तैयार है। 

कानपुर: रहमान इंडस्ट्रीज समूह में आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई। इस दौरान आयकर विभाग ने 60 करोड़ की अघोषित कमाई को पकड़ा है। टीम को समूह के प्रतिष्ठानों से 60 लाख की नकदी और 60 लाख के जेवरात भी बरामद हुए हैं। इन चीजों के दस्तावेज न दिखा पाने के कारण इन्हें सीज कर दिया गया है। यहां कंपनी के मुनाफे और खर्चों में भी बड़ा अंतर देखने को मिला। विभाग के द्वारा कई अहम दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है। कंपनी के संचालक अपनी तमाम अघोषित कमाई पर टैक्स चुकाने को लेकर तैयार हैं। 

घर, कार्यालय और सप्लायर के प्रतिष्ठान पर हुई छापेमारी
आपको बता दें कि शहर के बड़े चमया निर्यातकों में रहमान इंडस्ट्रीज का नाम शामिल है। आयकर की टीमों ने इस समूह पर छापेमारी की। इस दौरान समूह के संचालक नदीम रहमान, कामरान रहमान के जाजमऊ स्थित बंगले, फूलबाग वाले बंगले और कार्यालय पर छापेमारी की गई। इसके बाद टीम उन्नाव के औद्योगिक क्षेत्र बंथर, अकरमपुर व सिंगरौसी में बने टेनरी औऱ कार्यालय में भी पहुंची। टीम ने नोएडा स्थित 12 प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की। पड़ताल के बाद इस समूह को केमिकल की सप्लाई करने वाले डायमंड केमिकल के नफीस अहमद के प्रतिष्ठान पर भी छापेमारी की गई। 

Latest Videos

तमाम दस्तावेजों को टीम ने किया जब्त
रिपोर्टस में जानकारी दी गई कि समूह की खाता बुक में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। कंपनी के संचालकों के द्वारा यूरोप और अफ्रीका जैसे देशों में भी सौ करोड़ से ज्यादा का निवेश कर रखा गया है। इन तमाम देशों में आधा दर्जन से अधिक कंपनियां हैं। समूह के द्वारा अपने ज्यादातर उत्पादों का निर्यात किया जाता है। फिलहाल कार्रवाई भले ही समाप्त हो गई हो लेकिन तमाम दस्तावेजों को टीम ने जब्त कर लिया है। जिन देशों को कंपनी के द्वारा माल का निर्यात किया जा रहा है वहां के रेट क्या हैं इसको लेकर भी पड़ताल जारी है। 

सीतापुर: जब्त होगी नपुंसक बनाकर भीख मंगवाने वाले किन्नरों की संपत्ति, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था केस

कचौड़ी-जलेबी का आनंद लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- काशी के रंग में रंगने का अलग है मजा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें