कचौड़ी-जलेबी का आनंद लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- काशी के रंग में रंगने का अलग है मजा
काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जलेबी और कचौड़ी का स्वाद चखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी के रंग में रंगने का अपना अलग ही मजा होता है।
वाराणसी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों वाराणसी में हैं। सोमवार सुबह उन्होंने बीएचयू में टेबल टेनिस का आनंद लिया। उसके बाद अब वे पूरी तरह से बनारस के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। अनुराग ठाकुर बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन और बीएचयू के कार्यक्रम के बाद सीधे कचौड़ी जलेबी का आनंद बनारस की एक दुकान पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने काशी में चल रहे तमिल संगमम पर बातचीत की। इसी के साथ ही हिमाचल प्रदेश नतीजों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार की तरफ से इतना करने के बाद भी जीत न मिलना दुखद है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि काशी का रंग ही ऐसा है, जिसमें रंगने का मजा है. बाबा विश्वनाथ के दर्शन और आशीर्वाद बिना कोई भी दौरा अधूरा माना जाता है और यहां पर काशी के व्यंजन देखे बिना यहां का स्वाद अधूरा है। यहां की कला, संस्कृति और साहित्य अपने आप में बहुत सारे लोगों को आकर्षित करता है। जब से प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को बनवाया है, सुबह 4 बजे से ही दर्शन पूजन का दौर शुरू हो जाता है. उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगम में बहुत बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है।