
लखनऊ: देशभर में कोरोना वायरस (corona virus) के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (omicrone) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि एक के बाद एक तमाम राज्यों में रात्रि कर्फ्यू समेत तमाम पाबंदियां लगाई जा रही हैं। शादी समारोह से लेकर तमाम सार्वजनिक स्थलों को बंद किया जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को भी कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यपाल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश प्रभावित राज्य घोषित कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तर प्रदश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल, यह घोषित करते हुए उद्घोषणा जारी करती हैं कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य कोविड-19 प्रभावित है। यह उद्घोषणा 31 मार्च 2022 तक या फिर अगले आदेश तक जारी रहेगी।
प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर को रात्रि कर्फ्यू लगाया था। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 80 नए मामले सामने आए थे, जोकि सोमवार की तुलना में दोगुना है। प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसारने लगा है। 29 दिलों में कोरोना के एक भी मामले नहीं हैं लेकिन 46 जिलों में अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले हैं। प्रदेश में अभी भी 392 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।
यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 9.23 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं कोरोना टीके की बात करें तो उत्तर प्रदेश में अभी तक 19 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है। जिसमे से 12 करोड़ से अधिक लोगों को पहली डोज तो 8 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। प्रदेश में 16 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं
गौतमबुद्ध नगर में मिले सबसे ज्यादा मरीज
कोरोना के केस प्रदेश के जिलों में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को यूपी में कोरोना के 80 नए केस मिले हैं। यह बीते 24 घंटे में दोगुना आंकड़ा है। सोमवार को 40 संक्रमित मिले थे। मंगलवार को सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में रिपोर्ट हुए हैं। यहां 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, गाजियाबाद में 12, लखनऊ में 11, आगरा में 5, मेरठ और मथुरा में 3-3 मामले आए हैं। इस दौरान 11 मरीज रिकवर भी हुए हैं। उधर, मुरादाबाद में 8 कोविड पॉजिटिव मिले हैं। यहां 2 केस पहले से थे। अब यहां एक्टिव केस की संख्या 10 हो गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।