CM योगी को बारे में सोशल मीडिया पर हुई अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Published : Dec 29, 2021, 12:41 PM IST
CM योगी को बारे में सोशल मीडिया पर हुई अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

सार

सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। उनके बारे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया। मामले की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।   

प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) से पहले सोशल मीडिया (Social media) पर राजनीति शुरू हो गई है। ऐसे में विभिन्न दलों के नेताओं की ओर से की जा रही टिप्पणीयों के बीच आम लोग भी अपनी टिप्पणियां करने के साथ साथ अभद्रता करने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला यूपी के प्रयागराज से आया, जहां ट्विटर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। मामले को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

छह साल पुराने  ट्विटर अकाउंट से हुई सीएम पर टिप्पणी 
सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। उनके बारे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया। मामले की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सीएम पर ट्विटर अकाउंट से अभद्र टिप्पणी की गई। शुभम नंदनवार नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर यह आपत्तिजनक ट्वीट किया। जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया, वह छह साल पुराना है। मामले की शिकायत एक सोशल मीडिया यूजर ने ही पुलिस की सोशल मीडिया सेल में की। जिसके बाद जांच पड़ताल की गई।

गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि साइबर सेल को मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है। पता लगाया जा रहा है कि ट्वीट करने वाला युवक कहां का रहने वाला है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Human Rights Day: UP मानव अधिकार आयोग में भव्य समारोह, न्यायमूर्तियों ने रखे अपने विचार
योगी सरकार बदल रही संभल की दिशा: सुरक्षा, संस्कृति, शिक्षा और विकास का नया मॉडल