योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंदी की बड़ी कार्रवाई, नोएडा के तत्कालीन ओएसडी को क‍िया निलंबित

Published : Apr 24, 2022, 10:00 AM IST
योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंदी की बड़ी कार्रवाई, नोएडा के तत्कालीन ओएसडी को क‍िया निलंबित

सार

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में औद्योगिक विकास के पद संभाल रहे नंद गोपाल नंदी ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के तत्कालीन ओएसडी नवीन कुमार सिंह को पद से निलंबित कर दिया है। नवीन कुमार सिंह के ऊपर आरोप है कि भूखंड आवंटन में लापरवाही के साथ न्यायालय में झूठा शपथ पत्र लगाया। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता हुए देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री भी जीरो टालरेंस नीति को पूरी तरह से अपना रहे है। दरअसल औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने विभाग के भ्रष्ट और लापरवाही अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

औद्योगिक मंत्री नंदी ने शनिवार को भूखंड आवंटन में लारवाही और न्यायालय में झूठा प्रति शपथ पत्र लगाने के आरोप में नोएडा के तत्कालीन विशेष कार्य अधिकारी नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। कार्रवाई करते हुए मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता ने कहा क‍ि किसी भी औद्योगिक विकास प्राधिकरण में इस प्रकार के गंभीर कृत्य के लिए किसी को भी माफ नहीं किया जा सकता है। इससे पहले भी मंत्री ग्रेटर नोएडा की तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधन नियोजन निमिषा शर्मा को निलंबित किया था। 

रिट याचिका दायर कर भूखंड की मांग
नोएडा के तत्कालीन ओएसडी नवीन कुमार सिंह पर कार्रवाई करते हुए बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा भूखंडों के आवंटन के लिए पांच मार्च 2010 को योजना प्रकाशित की गई थी। इस संबंध में प्राप्त हुए आवेदनों में दो व्यक्तियों को नहीं बुलाया गया और उनकी धनराशि नियामानुसार वापस कर दी गई। साल 2003 में दोनों आवेदकों ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट दायर की और भूंखड आवंटन की मांग की। 

झूठ की वजह से असमंजस की स्थिति हुई पैदा
साल 2019 में उच्च न्यायालय को प्राधिकरण के तत्कालीन विशेष कार्यधिकारी नवीन कुमार सिंह ने प्रति शपथ पत्र के माध्यम से बताया कि आठ भूखंड अभी रिक्त हैं। लेकिन तब कोई भी भूखंड रिक्त नहीं था। उनके झूठ की वजह से उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में प्राधिकरण और शासन के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। 

ओसडी नवीन कुमार सिंह की इस गंभीर कृत्य और कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री ने उन्हें निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि  औद्योगिक विकास प्राधिकरण में इस प्रकार के गंभीर कृत्य के लिए किसी को माफ नहीं किया जाएगा। निलंबन से पहले नवीन कुमार सिंह वर्तमान में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी के पद पर तैनात थे।

प्रयागराज हत्याकांड में चढ़ा सियासी पारा, शिवपाल यादव के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल आज शहर के लिए होगा रवाना

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे, मौके पर पति-पत्नी की हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जल जीवन मिशन में UP का नया कीर्तिमान, हर घर जल से बदली ग्रामीण तस्वीर
योगी सरकार की फॉर्च्यून-500 नीति: वैश्विक निवेश का नया हब बनता उत्तर प्रदेश