ललितपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा फिर आया सामने, पुलिसकर्मियों ने महिला को बंद कमरे में दिया थर्ड डिग्री

ललितपुर में पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। एक बार फिर पुलिस ने महिला को प्रताड़ित किया है। लेकिन इस बार महिला दरोगा समेत मुंशी शामिल है। दोनों ने महिला को कमरे में बंदकर थर्ड डिग्री दी। 

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप पीड़िता से थाना प्रभारी द्वारा दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ चुका था और मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था। लेकिन इसी बीच ललितपुर जिले में पुलिसकर्मियों की क्रूर हरकत सामने आई है। शहर के महरौनी थाने में तैनात महिला दरोगा और मुंशी ने एक महिला को कमरे में बंद कर थर्ड डिग्री दी। ऐसा आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने महिला को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा। इतना ही नहीं महिला से जुर्म कुबूल करवाने के लिए करंट के साथ पानी की बौछार भी दी गई। मामला तूल न पकड़े इसलिए पीड़िता को थाने में लाकर पति-पत्नी के बीच विवाद बताकर शांति भंग को लेकर बीमार पति सहित उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी।

मुंशी के घर में करती है काम
पीड़ित महिला गुरुवार को अपने परिजनों के साथ गाड़ी में लेटकर एसपी कार्यालय पहुंची। साथ ही डीआईजी को पूरी घटना बताकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शहर के थाना महरौनी के अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह महरौनी थाने में मुंशी के पद पर तैनात पुलिसकर्मी अंशु पटेल के डाकघर के पास मकान पर 14 अप्रैल से खाना बनाने और झाड़ू पोछा करने गई थी। लेकिन 2 मई को सुबह खाना बनाने के बाद वह घर लौट आई। शाम को खाना बनाने पहुंची तो अंशु पटेल की पत्नी ने अंदर बिठाकर दरवाजा बंद कर लिया। 

Latest Videos

मुंशी और दरोगा महिला पहुंचे घर
इसके बाद मोबाइल से कॉल कर पति मुंशी अंशु पटेल को बुला लिया। अंशु अपने साथ महिला दरोगा पारुल चंदेल को लेकर अपने घर आया। घर में काम करने वाली महिला से चोरी के संबंध में पूछताछ करने लगे। अंशु और महिला दरोगा ने रात करीब आठ बजे से बिजली बंद कर पानी की बौछार लगाकर निर्वस्त्र कर बेल्टों से उसकी पिटाई की। पीड़ित महिला ने बताया कि मारपीट के दौरान उसने पुलिसकर्मियों से छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। दोनों ने ही महिला की बेल्ट से उसकी पिटाई की।

दोनों पुलिसकर्मी हुए निलंबित
इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी अंशु पटेल, उसकी पत्नी समेत महिला दरोगा पारुल चंदेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की है कि दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। महिला के साथ इस तरह की हैवानियत के बाद से पुलिसकर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। 

ललितपुर: गैंगरेप की शिकायत करने पहुंची किशोरी से SHO ने की शर्मनाक हरकत, दर्ज हुआ मुकदमा

एक दिन पहले नर्सिंग होम में हुई थी युवती की ज्वाइनिंग, सुबह-सुबह दीवार पर शव लटकता देखकर मचा हड़कंप

युवती के शव को इस हाल में देख हैरान हुए लोग, एक दिन पहले ही हुई थी नर्सिंग होम में ज्वाइनिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM