ट्रेन में दुधमुंहे बेटे की मौत, शव को गोद में लेकर रास्ते भर सहलाती रही मां

Published : May 25, 2020, 03:34 PM ISTUpdated : May 25, 2020, 03:57 PM IST
ट्रेन में दुधमुंहे बेटे की मौत, शव को गोद में लेकर रास्ते भर सहलाती रही मां

सार

मां बच्चे को गोद में लेकर उसकी पीठ सहला रही थी तभी, उसकी आंखें पलट गईं। कानपुर सेंट्रल पर ट्रेन पहुंची तो वाणिज्य विभाग को इसकी खबर दी गई। जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि परिजनों ने अभी तक सूचना नहीं दी है।

कानपुर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के घर आने का सिलसिला जारी है। इसके लिए सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलवा रही है। लेकिन, एक दिन पहले ट्रेन में अपने बेटे की मौत होने के बाद लापरवाही का आरोप माता-पिता लगा रहे हैं। दरअसल मुंबई से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अचानक हालत बिगड़ने से आठ माह के मासूम की मौत हो गई। उसके शव को गोद में लिए मां सहलाती रही।


यह है पूरा मामला
सीतामढ़ी बिहार निवासी दर्वेश पंडित मुंबई के जयअंबे नगर में रहकर फैक्ट्री में काम करते थे। लॉकडाउन में फैक्ट्री बंद होने से घर वापस जाने के लिए पत्नी रूबी और बच्चे आदर्श (8 माह) के साथ बसई रोड से दानापुर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर सवार हुए थे। रास्ते में अचानक बेटे की तबीयत खराब हो गई। इसकी जानकारी जीआरपी को दी। आगरा में उल्टी और दस्त की दवा दिलवाकर उसे ट्रेन भेज दिया गया।

इस तरह हो गई मासूम की मौत

मां बच्चे को गोद में लेकर उसकी पीठ सहला रही थी तभी, उसकी आंखें पलट गईं। कानपुर सेंट्रल पर ट्रेन पहुंची तो वाणिज्य विभाग को इसकी खबर दी गई। जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि परिजनों ने अभी तक सूचना नहीं दी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी