भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता किरण पाल सिंह का गरुवार को अपने आवास पर निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे। डॉक्टरों के मुतबिक, वह लीवर संबंधी समस्याओं से भी ग्रसित थे। हालांकि नोएडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 

मेरठ (उत्तर प्रदेश)  क्रिकेट जगत से बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता किरण पाल सिंह का निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार को मेरठ में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। भुवी पिछले कुछ समय से अपने घर पर ही थे और पिता की देखभाल कर रहे थे।

लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे 
दरअसल,  63 साल के किरण पाल सिंह लंबे समय से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे। डॉक्टरों के मुतबिक, वह कैंसर के साथ-साथ लीवर संबंधी गंभीर समस्याओं से ग्रसित थे। हालांकि नोएडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।  कुछ दिन पहले उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें मेरेठ के एक हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें मुजफ्फरनगर के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। भुवी पिछले कुछ समय से अपने घर पर ही थे और पिता की देखभाल कर रहे थे।

Latest Videos

बीमारी की वजह से नौकरी से ले लिया था वीआरएस
बता दें कि किरण पाल सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत थे। वह मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे, लेकिन वह ज्यादातर मुजफ्फरनगर में तैनात रहे। उन्होंने बीमारी की वजह से नौकरी से वीआरएस ले लिया था। पिछले कई दिनों से वो अपने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ घर पर ही रह रहे थे।

6 साल पहले मिली थी जान से मारने की धमकी
साल 2015 में भुवनेश्वर कुमार के पिता को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके चलते वह पहली बार चर्चा में आए  थे। उस वक्त भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका दौरे पर थे। बताया गया था कि यह धमकी जमीन के सौदे को लेकर दी गई थी। इसके बाद मेरठ के डीआईजी ने उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई थी।

 इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं हुआ भुवनेश्वर कुमार चयन
वहीं भुवनेश्वर कुमार का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में नहीं हुआ। भारत को इस दौरे में न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और फिर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं भारतीय टीम को जुलाई में श्रीलंका का दौरे पर जाना है, जिसमें भुवनेश्वर कुमार का भी चयन हुआ है। अब सवाल यह है कि वह श्रीलंका दौरे पर जाते हैं या नहीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts