UP सरकार के तीसरे मंत्री की कोरोना से मौत, 20 दिन से लड़ रहे थे जिंदगी की जंग..4 MLA भी कह गए अलविदा

Published : May 19, 2021, 10:57 AM ISTUpdated : May 19, 2021, 11:15 AM IST
UP सरकार के तीसरे मंत्री की कोरोना से मौत, 20 दिन से लड़ रहे थे जिंदगी की जंग..4 MLA भी कह गए अलविदा

सार

कोरोना संक्रमण की वजह से योगी सरकार के तीन मंत्री और 4 विधायकों का निधन हुआ है। राज्य सरकार और भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

लखनऊ . उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। जिसकी चपेट में आने से लगातार मंत्री-विधायक भी दम तोड़ रहे हैं। मंगलवार रात को यूपी सरकार के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप का निधन हो गया। बता दें कि विजय प्रदेश के तीसरे मंत्री हैं जिनकी कोरोना से मौत हुई है। वहीं भाजपा के 4 विधायकों की भी संक्रमण के चलते जान चली गई है। 

पहले घर पर चला इलाज फिर  मेदांता हुए थे भर्ती
दरअसल, 56 साल के मंत्री विजय कश्यप की पिछले महीने 27 अप्रैल को तबीयत खराब हुई थी। जांच कराने के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। कुछ दिन तक वह अपने घर में  होम आइसोलेशन में रहकर उन्होंने डॉक्टरो की सलाह पर इलाज करवाया। लेकिन जब सांस लेने में दिक्कत शुरू तो उनको  गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।

कश्यप 2007 में पहली बार लड़े थे विधानसभा चुनाव
बता दें कि विजय कश्यप यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा से विधायक थे। वह आरएसएस से भी जुड़े रहे हैं, इतना ही नहीं वो  सहारनपुर के जिला बौद्धिक प्रमुख भी रहे हैं। 2007 में उनको पहली बार विधानसभा का टिकट चरथावल विधानसभा सीट से बीजेपी ने दिया था। लेकिन वह चुनाव हार गए थे। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वह विधायक बने और सरकार में उनको मंत्री बनाया गया।
 
इन मंत्री विधायकों को करोना लील गया
बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से योगी सरकार के तीन मंत्री और 4 विधायकों का निधन हुआ है। जिसमें पहले प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण, और चेतन चौहान का निधन हो चुका है। वहीं चार विधायकों में  लखनऊ विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, औरैया सदर विधायक रमेश चंद्र दिवाकर, बरेली नवाबगंज के केसर सिंह गंगवार और दल बहादुर कोरी भी इस महामारी की चलते अपनी जिदंगी की जंग हार गए।

सीएम योगी से लेकर पीएम दी श्रद्धांजलि
मंत्री विजय कश्यप के निधन के बाद राज्य सरकार और भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य समेत भाजपा के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन
UP Kabaddi League में नई एंट्री! सपना चौधरी बनीं JD नोएडा निंजाज़ की ब्रांड एंबेसडर