कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजभवन में योगाभ्यास करेंगे। इसके साथ ही 40 जिलों में सरकार के मंत्री तो 32 में नोडल अधिकारी योग करेंगे।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राज्य भर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस दौरान सीएम से लेकर तमाम मंत्री और पदाधिकारी तक इन कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ योगाभ्यास करेंगे। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटले के साथ राजभवन में योग करेंगे।वैसे केंद्र सरकार योग दिवस को विराट स्वरूप में आयोजित कर रही है. आजादी अमृत महोत्सव का यह 75वां वर्ष है, इसलिए देशभर में 75,000 हजार स्थानों पर योग दिवस मनाने का ऐलान किया गया है।
लगभग 40 जिलों में योगी के मंत्री करेंगे योगा
कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगी समेत उनके करीब 40 मंत्री भी अलग अलग शहर में योग करेंगे। इनमे से कुछ मंत्रियों के नाम सामने आये हैं। अंबेडकरनगर में अनिल राजभर, बाराबंकी में दिनेश प्रताप सिंह, सुलतानपुर में विजय लक्ष्मी गौतम, प्रयागराज में बृजेश पाठक, मेरठ में योगेंद्र उपाध्याय, बुलंदशहर में दिनेश खटीक, गाजियाबाद में जितिन प्रसाद, हापुड़ में धर्मवीर प्रजापति, हरदोई में अजीत सिंह, देवरिया में संजीव गौड़, बस्ती में आशीष पटेल, सिद्धार्थनगर में नितिन अग्रवाल, बरेली में लक्ष्मी नारायण चौधरी, बदायूं में जसवंत सैनी, पीलीभीत में नरेंद्र कश्यप, वाराणसी में जयवीर सिंह, चंदौली में संजय निषाद, गाजीपुर में सुरेश राही, जौनपुर में एके शर्मा शामिल होंगे।
कई जिलों के नोडल अधिकारी भी करेंगे योग
सीएम योगी के अलावा उनके मंत्री समेत नोडल अधिकारी भी योग दिवस में शामिल होंगे और योगा करेंगे। उनके भी कुछ नाम सामने आये है। अयोध्या में आवास आयुक्त अजय चौहान, अमेठी में प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग हिमांशु कुमार, कौशांबी में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा सुभाष शर्मा, सीतापुर में प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, प्रतापगढ़ में सदस्य, राजस्व परिषद रजनीश गुप्ता, श्रावस्ती में आयुक्त, खाद्य एवं रसद सौरभ बाबू, बागपत में प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग,लखीमपुर खीरी में सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद मुख्यालय सुधीर महादेव बोबड़े, कुशीनगर में आयुक्त ग्राम्स विकास, गौरी शंकर प्रियदर्शी प्रतिभाग करेंगे।
योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी के हर मदरसे में 12 मई से अनिवार्य हुआ राष्ट्रगान
यूपी के मदरसों से शूरु हुआ राष्ट्रगान तो औवैसी का छलका दर्द, आजादी के समय की दिलाई याद