लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने संभाला पदभार, CM योगी को कहा थैंक्स

यूपी के 2 शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद आईपीएस सुजीत पांडेय ने बुधवार को लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार संभाला। इस दौरान उन्हें जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के 2 शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद आईपीएस सुजीत पांडेय ने बुधवार को लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार संभाला। इस दौरान उन्हें जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बता दें, योगी सरकार ने बीते सोमवार को लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव को हरि झंडी दी थी। जिसके बाद आईपीएस सुजीत कुमार को लखनऊ और आईपीएस आलोक सिंह को गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी दी गई। 

एसएसपी आफिस में बैठेंगे पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय एसएसपी कार्यालय में बैठेंगे। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा- मैं सीएम योगी का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। मैं और मेरी टीम पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगी। बेहतर पुलिसिंग स्मार्ट पुलिसिंग की सेवाएं हमारी प्राथमिकताएं है। 24 घंटे किसी न किसी रैंक का अधिकारी यहां मौजूद रहेगा। हम जनता के साथ मिलकर काम करेंगे। अपराधियों पर जितनी कठोर कार्रवाई हो सकती है, करेंगे। महिलाओं से संबंधित अपराधों पर हम और ज्यादा संवेदनशील होंगे। व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग भी देंगे। 

Latest Videos

डीजीपी ने दिए ये निर्देश
पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद थाने से लेकर जोन तक की व्यवस्थाएं नए सिरे से होंगी। डीजीपी ओपी सिंह ने मंगलवार को दोनों जिलों के पुलिस कमिश्ननरों के साथ बैठक में निर्देश दिए थे कि वे अपने अफसरों के कार्यक्षेत्रों का बंटवारा कर दें।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस