लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने संभाला पदभार, CM योगी को कहा थैंक्स

यूपी के 2 शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद आईपीएस सुजीत पांडेय ने बुधवार को लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार संभाला। इस दौरान उन्हें जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के 2 शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद आईपीएस सुजीत पांडेय ने बुधवार को लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार संभाला। इस दौरान उन्हें जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बता दें, योगी सरकार ने बीते सोमवार को लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव को हरि झंडी दी थी। जिसके बाद आईपीएस सुजीत कुमार को लखनऊ और आईपीएस आलोक सिंह को गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी दी गई। 

एसएसपी आफिस में बैठेंगे पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय एसएसपी कार्यालय में बैठेंगे। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा- मैं सीएम योगी का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। मैं और मेरी टीम पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगी। बेहतर पुलिसिंग स्मार्ट पुलिसिंग की सेवाएं हमारी प्राथमिकताएं है। 24 घंटे किसी न किसी रैंक का अधिकारी यहां मौजूद रहेगा। हम जनता के साथ मिलकर काम करेंगे। अपराधियों पर जितनी कठोर कार्रवाई हो सकती है, करेंगे। महिलाओं से संबंधित अपराधों पर हम और ज्यादा संवेदनशील होंगे। व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग भी देंगे। 

Latest Videos

डीजीपी ने दिए ये निर्देश
पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद थाने से लेकर जोन तक की व्यवस्थाएं नए सिरे से होंगी। डीजीपी ओपी सिंह ने मंगलवार को दोनों जिलों के पुलिस कमिश्ननरों के साथ बैठक में निर्देश दिए थे कि वे अपने अफसरों के कार्यक्षेत्रों का बंटवारा कर दें।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह