पाकिस्तान ने भारतीयों को फंसाने के लिए बिछाया था ऐसा जाल, ISI एजेंट ने किया खुलासा

यूपी के चंदौली से पकड़े गए आईएसआई एजेंट राशिद ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 3 दिन से पुलिस कस्टडी रिमांड पर उसने भारत से गोपनीय सूचनाएं निकलवाने के लिए पाकिस्तान के हथकंडों के बारे में बताया। 

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के चंदौली से पकड़े गए आईएसआई एजेंट राशिद ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 3 दिन से पुलिस कस्टडी रिमांड पर उसने भारत से गोपनीय सूचनाएं निकलवाने के लिए पाकिस्तान के हथकंडों के बारे में बताया। 

आईएसआई एजेंट ने किया ये खुलासा
राशिद ने पूछताछ में कहा, पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के एक अफसर आसिम ने मुझसे दो भारतीय सिमकार्ड लेने के लिए कहा था। उसने कहा था कि मैं सिम अपने नाम से न लूं। जिसके बाद मैंने अपने मोहल्ले के दो लड़कों की आईडी लेकर सिमकार्ड लिया और आसिम को बताया। आसिम ने मुझसे ओटीपी लेकर दोनों नंबरों पर व्हाट्सएप एक्टिवेट किया। यानी नंबर भारत का और उसपर व्हाट्सएप पाकिस्तान से चल रहा था। 

Latest Videos

राशिद ने कहा, इस नंबर पर प्रोफाइल फोटो पर खूबसूरत लड़कियों की फोटो लगाई जाती थी। इससे भारतीयों को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश भी की गई। आईएसआई के लोगों ने मुझे राजस्थान के जोधपुर में ऐसे क्षेत्र में एक दुकान लेने को कहा था, जहां से आर्मी की गाड़ियों का मूवमेंट पता चल सके। इसके लिए उन्होंने हर महीने दुकान का खर्च देने का वादा किया था। 

उसने कहा, पाकिस्तान से आर्डर मिलने के बाद मैं राजस्थान गया, लेकिन अजमेर से ही वापस आ गया। अजमेर में दरगाह की फोटो मैंने पाकिस्तान में बैठे अपने आका से साझा की थी। 

एटीएस के अफसरों ने बताया, राशिद के मोबाइल से मिले डाटा को रिकवर कर जानकारी जुटाई जा रही है। उससे पूछताछ भी लगातार जारी है। हनी ट्रैप में कोई इनकी जाल में फंसा या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh