पुष्पराज जैन को लेकर आईटी ने किया बड़ा खुलासा, 120 करोड़ रुपये के अघोषित लेनदेन की दी जानकारी

इस रेड में आईटी को संयुक्त अरब अमीरात के ऑफशोर संस्थानों में से एक ने अवैध रूप से शेयरहोल्डिंग की भी जानकारी मिली। समूह की एक भारतीय इकाई में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन कई गुना ज्यादा प्रीमियम पर किया गया। यूएई की इकाई से 16 करोड़ लेने के बाद पम्पी जैन की देश में कोलकाता स्थित कुछ शेल संस्थाओं से अवैध शेयर पूंजी के रूप में 19 करोड़ रुपये प्राप्त किए।
 

कानपुर: आयकर विभाग (IT Department) बीते साल के अन्त में समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) और कन्नौज के सबसे बड़े इत्र कारोबारी फौजान मलिक से करीब 120 करोड़ रुपये के अघोषित लेनदेन, कैश और विदेशों से आई रकम का खुलासा आयकर विभाग ने किया। जिसमें लगभग सौ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के सबूत पम्पी जैन (Pumpi Jain) से मिले हैं जबकि मलिक ग्रुप से 22 करोड़ रुपये की अघोषित आय मिली है। आयकर आयुक्त सुरभि अहलूवालिया (Surbhi Ahluwaliya) और  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की प्रवक्ता सुरभि अहलूवालिया ने रेड का पूरा ब्योरा जारी किया है। इस रेड में आईटी को संयुक्त अरब अमीरात के ऑफशोर संस्थानों में से एक ने अवैध रूप से शेयरहोल्डिंग की भी जानकारी मिली। समूह की एक भारतीय इकाई में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन कई गुना ज्यादा प्रीमियम पर किया गया। यूएई की इकाई से 16 करोड़ लेने के बाद पम्पी जैन की देश में कोलकाता स्थित कुछ शेल संस्थाओं से अवैध शेयर पूंजी के रूप में 19 करोड़ रुपये प्राप्त किए।

कर से, कर मुक्त में ट्रांसफर करता था प्रौफिट 
समूह इत्र की बिक्री, स्टॉक हेरफेर में लिप्त है इसकी जानकारी विभाग को इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के कन्नौज, कानपुर, मुम्बई स्थित परिसरों में हुई खोज-बीन से मिली। प्रौफिट को कर के दायरे में आने वाली इकाई से कर मुक्त वाली इकाई में ट्रांसफर किया जा रहा था। साथ ही आपको बता दें पम्पी जैन फुटकर बिक्री के 40 कारोबार कच्चे में चल रहे थे। आयकर विभाग के अनुसार, कच्चे बिल और बोगस फर्मों की आड़ से हुई कमाई का निवेश मुंबई में रियल इस्टेट में किया गया। कंपनी से रिटायर हो चुके साझेदारों को कागजों पर 45 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया। ऑफशोर संस्थानों की आड़ में संयुक्त अरब अमीरात में दो विला के मालिक होने का खुलासा हुआ है।

Latest Videos

मलिक ग्रुप से मिली 9.40 करोड़ की ज्वैलरी
कन्नौज के सबसे बड़े इत्र कारोबारी मलिक ग्रुप पर तलाशी के दौरान लगभग 10 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। ये भी पाया गया कि समूह अपनी सूची के लिए कोई स्टाक रजिस्टर नहीं रखता है। 9.40 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण सीज किए गए हैं।
 

पुष्पराज जैन के ठिकानों पर IT की रेड में कई बड़े खुलासे, UAE में प्रॉपर्टी और बहुत कुछ...

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts