नदीम के बाद कानपुर से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी हबीबुल हुआ गिरफ्तार, वर्चुअल आईडी बनाने में है एक्सपर्ट

यूपी एटीएस ने 14 अगस्त रविवार को जैश-ए-मोहम्मद संगठन के आतंकी हबीबुल इस्लाम को कानपुर से गिरफ्तार किया है। एटीएस की पूछताछ में उसने कई खुलासे किए। उसने स्वीकार किया है कि वह नदीम को जानता था। हबीबुल नदीम सहित कई पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वर्चूअल आईडी बना कर दे चुका है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2022 9:38 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से यूपी एटीएस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत समेत उत्तर प्रदेश को दहलाने की साजिश को यूपी पुलिस के साथ एटीएस भी नाकाम करने में जुटी हुई है। एटीएस ने 14 अगस्त रविवार को कानपुर से जैश-ए-मोहम्मद संगठन का आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। सैफुल्ला मूलरूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है। वर्तमान में वह यूपी के फतेहपुर जिले में रहता था। उसको लेकर यूपी एटीएस कानपुर लेकर पहुंची है। 

हबीब उल इस्लाम ने पूछताछ में स्वीकारी ये बात
आतंकी  हबीब उल इस्लाम ने पूछताछ में स्वीकारा है कि वह बीते दिनों सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए आंतकी मोहम्मद नदीम से जुड़ा हुआ था। नदीम को जानता है और दोनों एक ही आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। उसने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बना रखी थी। इतना ही नहीं यूपी एटीएस सूत्रों के मुताबिक हबीब वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है। हबीब नदीम सहित कई पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वर्चूअल आईडी बना कर दे चुका है। 

Latest Videos

आईडी बनाने की ट्रेनिंग सोशल मीडिया के जरिए था देता
यूपी एटीएस के अनुसार दोनों गिरफ्तार आंतकी सोशल मीडिया के सहारे देश में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम, वाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे हैंडलर्स से जुड़ा हुआ था। इतना ही नहीं वह आईडी बनाने की ट्रेनिंग भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही ले रहा था। वह सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में जेहादी वीडियो बनाकर भेजता था। इतना ही नहीं वह अन्य लोगों को भी प्रेरित करता था। एटीएस को आतंकी के पास से मोबाइल फोन व चाकू बरामद हुआ है। यूपी एटीएस ने कुछ दिन में दूसरी आंतकी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी मान रही है।

आगरा में मेट्रोमोनियल साइट से युवती की प्रोफाइल चोरी कर साइबर अपराधियों ने खेला बड़ा खेल, जानिए पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव