जालौन: डीएम के जनता दरबार में दबंगों की शिकायत लेकर पहुंचे भोले बाबा, जानिए क्या है पूरा मामला

जालौन में डीएम के जनता दरबार में दबंगों की शिकायत लेकर भोले बाबा नाम का व्यक्ति पहुंचा। उसने वेशभूषा बिल्कुल भोले बाबा की तरह ही पहन रखी थी। शहर के नत्थू सिंह भोले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है। इनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा किया तो इसी की फरियाद लेकर पहुंचे है।

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय में सब लोग उस समय हैरान हो गए जब भगवान भोले बाबा के भेष में एक व्यक्ति पहुंचे। उस व्यक्ति ने गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला, जटा पर चांच और कमर पर शेर की छाल नुमा कपड़े पहने हुए थे। दरअसल जालौन के रहने वाले नत्थू सिंह भोले बाबा के नाम से ही प्रसिद्ध है। इनकी जमीन और मकान पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इसी मामले में वह जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के जनता दरबार में अपनी फरियादी लेकर पहुंचे।

शिकायत पत्र देते हुए डीएम को बताया संन्यासी
अपनी जमीन और मकान को दबंगों से छुड़वाने की गुहार उन्होंने जिलाधिकारी के दरबार में लगाई। वह जालौन की कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरैला निवासी हैं। नत्थू सिंह उर्फ भोले बाबा पुत्र मनिका ने जिलाधिकारी को अपनी शिकायत पत्र देते हुए बताया कि वह एक संन्यासी हैं। उनकी जमीन और मकान कालपी तहसील के ग्राम सुरैला में हैं। गाटा संख्या 260 में रकवा 0.454 हेक्टेयर, 318/8 रकवा में 0.567 हेक्टेयर, रकवा 518 में 0.012, रकवा 39च में 0.891 हेक्टेयर और मौजा सुरौली के गाटा संख्या 39घ में 0.397 हेक्टेयर भूमि स्थित है।

Latest Videos

दबंगों पर कार्रवाई की भोले बाबा ने की मांग
नत्थू सिंह उर्फ भोले बाबा ने जिलाधिकारी से कहा कि गांव के अपरादी किस्म के व्यक्ति राम सिंह पुत्र कन्धी और रतन सिंह पुत्र मथुरा ने जमीन व मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन दबंगों को हटाने के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन अपराधिक किस्म के उक्त लोगों ने उनके साथ गाली गलौज किया। साथ ही उनको जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित भोले बाबा ने जिलाधिकारी से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस मामले में मकान व जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी जमीन व मकान पर कब्जा दिलाया जाए।

जिलाधिकारी ने पीड़ित को लेकर दिए आदेश
भोले बाबा ने जिलाधिकारी से इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तत्काल कालपी के नायब तहसीलदार और कोतवाल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा, जो भी उसकी जमीन और मकान होगा उसको वापस दिलाया जाएगा। राज्य में योगी सरकार के दोबारा वापास आने के बाद से जमीन और मकानों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बाबा का बुलडोजर चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

24 साल पहले दर्ज मुकदमे पर न्यायालय ने सुनाया फैसला, बलवा के मुकदमे में पूर्व विधायक सहित 19 लोग हुए बरी

राज्य सरकार ने महिला कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, लिखित सहमति के बिना काम करने के लिए नहीं किया जाएगा बाध्य

लखनऊ में युवकों ने थाने के अंदर ही सिपाही पर तानी रिवाल्वर, महिला के साथ हुए दष्कर्म पर करने आए थे पैरवी

Share this article
click me!

Latest Videos

लोकसभाः Imran Pratapgarhi ने शायरी सुना-सुनाकर बोला भाजपा पर हमला
प्रयागराजः छात्र ने बना डाली पहली इलेक्ट्रिक रेस कार, देखें क्या बताया...
'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन
Nagpur: 'अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई', घायल DCP Niketan Kadam ने बताया उस रात क्या हुआ
Lok Sabha: Shivraj Singh Chauhan ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगी Priyanka Gandhi