
लखनऊ: जनता दल यूनाइटेड की ओर से यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए स्ट्राट प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी की गई इस लिस्ट के जरिए पार्टी ने 15 स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान किया है।
जनता दल यूनाइटेड की ओऱ से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुख्यमंत्री बिहार नितीश कुमार, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, राज्यसभा एमपी आर सी पी सिंह, केसी त्यागी, उपेन्द्र कुशवाहा, राम नाथ ठाकुर, संजय झा, अशोक चौधरी, मौलाना गुलाम रसूल, जमन खान, रबींद्र प्रसाद सिंह, अनूप सिंह पटेल, आर पी चौधरी, संजय कुमार, डॉ. भरत पटेल का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि यूपी चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रहे हैं। इसी के साथ स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड की ओर से भी स्टार प्रचारकों की यह लिस्ट जारी की गयी है। पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की यह लिस्ट जारी की है।
आपको बता दें कि यूपी चुनाव सात चरणों में होगें। इशमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। जबकि इसके बाद दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।