यूपी के जिले जौनपुर के बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव ने शहर की खराब सड़कों को लेकर आवाज उठाई। उनका कहना है कि खराब सड़कों पर चलने में लगता है जैसे ऊंट की सवारी की जा रही हो। सरकार बनवा नहीं सकती तो कम से कम मरम्मत ही करा दे।
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले जौनपुर के बीएसपी सासंद श्याम सिंह यादव ने बुधवार को सदन में जिले की खराब सड़कों को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सड़कें बनवा नहीं सकती तो कम से कम मरम्मत ही करा दें। ताकि बच्चों, बूढ़े, महिलाओं समेत किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इतना ही नहीं उनका कहना यह भी है कि उन पर चलने से ऐसा लगता है जैसे ऊंट की सवारी की जा रही है।
सासंद ने शहर के इन सड़कों के गिनाए नाम
दरअसल बीएसपी सासंद ने सदन में कहा कि उनके द्वारा जौनपुर की जर्जर सड़कों को बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को कई बार पत्र लिखा गया लेकिन कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। बुधवार को उन्होंने सड़कों के नाम गिनाते हुए उसे बनवाने की मांग की है। सांसद ने राज्य सरकार से सदन के जरिए मांग की है कि लोहिन्दा से तेजीबाज़ार होते हुए पड़री तक, सरायमोहिउद्दीनपुर से विशुनपुर, लाला बाज़ार से छबीलेपुर, कुंवरपुर से मधुपुर, बक्शा से बंधवा वाया लोहिन्दा और गौसपुर तिराहा से पट्टीनरेंद्रपुर की जर्जर सड़कों को बनवाया जाए।
गर्भवती महिलाएं हो जाती है हादसे का शिकार
सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि जर्जर सड़कों पर चलने पर आए दिन हादसे होते है। उसके बाद भी इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बीएसपी सांसद ने कहा कि इन्ही जर्जर सड़को से बच्चे, बूढ़े और गर्भवती महिलाएं भी जाती है। कई बार तो लोग हादसे का शिकार भी हो जाते है इसलिए सड़को को बनाया जाना आवश्यक है। राज्य सरकार पूरे प्रदेश के साथ-साथ जौनपुर की सड़कों को बनवा नहीं सकती तो कम से कम मरम्मत ही करा दे। बता दें कि पूरे राज्य में सड़कों की स्थिति बेहद ही खराब है। सरकार द्वारा बनवाए जाने के बाद भी उसको खराब होने में एक महीने भी नहीं लगते है।
पति ने पत्नी का मुंह-हाथ बांधकर कमरे में किया बंद, 7 दिन बाद महिला की कोशिशों के बाद ऐसे मिली मुक्ति
सम्मेलनों के सहारे निकाय चुनाव में हो सकता है बड़ा उलटफेर, पसमांदा मुसलमानों पर दांव लगाएगी भाजपा