BSP के सांसद ने UP सरकार पर उठाया सवाल, कहा- खराब सड़कों पर चलने में लगता है जैसे ऊंट की सवारी की जा रही हो

Published : Dec 14, 2022, 06:07 PM IST
BSP के सांसद ने UP सरकार पर उठाया सवाल, कहा- खराब सड़कों पर चलने में लगता है जैसे ऊंट की सवारी की जा रही हो

सार

यूपी के जिले जौनपुर के बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव ने शहर की खराब सड़कों को लेकर आवाज उठाई। उनका कहना है कि खराब सड़कों पर चलने में लगता है जैसे ऊंट की सवारी की जा रही हो। सरकार बनवा नहीं सकती तो कम से कम मरम्मत ही करा दे। 

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले जौनपुर के बीएसपी सासंद श्याम सिंह यादव ने बुधवार को सदन में जिले की खराब सड़कों को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सड़कें बनवा नहीं सकती तो कम से कम मरम्मत ही करा दें। ताकि बच्चों, बूढ़े, महिलाओं समेत किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इतना ही नहीं उनका कहना यह भी है कि उन पर चलने से ऐसा लगता है जैसे ऊंट की सवारी की जा रही है।

सासंद ने शहर के इन सड़कों के गिनाए नाम
दरअसल बीएसपी सासंद ने सदन में कहा कि उनके द्वारा जौनपुर की जर्जर सड़कों को बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को कई बार पत्र लिखा गया लेकिन कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। बुधवार को उन्होंने सड़कों के नाम गिनाते हुए उसे बनवाने की मांग की है। सांसद ने राज्य सरकार से सदन के जरिए मांग की है कि लोहिन्दा से तेजीबाज़ार होते हुए पड़री तक, सरायमोहिउद्दीनपुर से विशुनपुर, लाला बाज़ार से छबीलेपुर, कुंवरपुर से मधुपुर, बक्शा से बंधवा वाया लोहिन्दा और गौसपुर तिराहा से पट्टीनरेंद्रपुर की जर्जर सड़कों को बनवाया जाए।

गर्भवती महिलाएं हो जाती है हादसे का शिकार
सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि जर्जर सड़कों पर चलने पर आए दिन हादसे होते है। उसके बाद भी इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बीएसपी सांसद ने कहा कि इन्ही जर्जर सड़को से बच्चे, बूढ़े और गर्भवती महिलाएं भी जाती है। कई बार तो लोग हादसे का शिकार भी हो जाते है इसलिए सड़को को बनाया जाना आवश्यक है। राज्य सरकार पूरे प्रदेश के साथ-साथ जौनपुर की सड़कों को बनवा नहीं सकती तो कम से कम मरम्मत ही करा दे। बता दें कि पूरे राज्य में सड़कों की स्थिति बेहद ही खराब है। सरकार द्वारा बनवाए जाने के बाद भी उसको खराब होने में एक महीने भी नहीं लगते है।

पति ने पत्नी का मुंह-हाथ बांधकर कमरे में किया बंद, 7 दिन बाद महिला की कोशिशों के बाद ऐसे मिली मुक्ति 

ED ने माफिया मुख्तार अंसारी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मांगी कस्टडी रिमांड, कोर्ट ने 10 दिन की दी मंजूरी

सम्मेलनों के सहारे निकाय चुनाव में हो सकता है बड़ा उलटफेर, पसमांदा मुसलमानों पर दांव लगाएगी भाजपा

जेल से बाहर आए व्यापारी ने गिरोह का किया पर्दाफाश, दुष्कर्म का आरोप लगाकर समझौते के नाम पर करते थे ऐसा काम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तीन तलाक के बाद प्यार की जीत! नूरजहां बनी पूनम देवी, हिंदू प्रेमी से की शादी
मांगा पानी, थमा दिया तेज़ाब! पानी समझकर पी गए दो सफाईकर्मी, एक की हालत नाज़ुक