जौनपुर जिला अस्पताल में 4 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप, जानिए ऑक्सीजन बंद होने की अफवाह पर क्या बोले जिम्मेदार

जौनपुर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन बंद होने की अफवाह सामने आई। यहां चार मरीजों की मौत के बाद ये अफवाह उड़ी। हालांकि हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से इसे पूरी तरह से निराधार बताया गया। इस अफवाह के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने हड़कंप देखा गया। 

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद से मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। यहां अस्पताल में एक बार बाद एक चार मरीजों की मौत हो गई। इस बीच ऑक्सीजन बंद होने के चलते मरीजों की मौत की अफवाह उड़ी। जिसके बाद विभाग में भी हड़कंप देखा गया। 

चार लोगों की मौत के बाद उड़ी अफवाह
प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर के जिला अस्पताल में चार लोगों की मौत हो गई। इस बीच सोशल मीडिया पर किसी के द्वारा अफवाह फैला दी गई की ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने के चलते मरीजों की मौत हुई। इसके बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया। हालांकि सीएमएस डॉ. एस के शर्मा के द्वारा इसे पूरी तरह से से निराधार बताया गया। उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह से निराधार है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी दे दी है। 

Latest Videos

ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने को बताया गया निराधार
बताया गया कि सभी मरीज गंभीर रूप से सांस की बीमारी से पीड़ित थे। रात में अचानक किसी ने ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। जिसके बाद हड़कंप मच गया। हालांकि इसको लेकर सीएमएस के द्वारा  कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई दिन भर चल रही थी। वहीं उन्होंने किसी भी समय ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से इंकार किया है। इसी के साथ कहा है कि इस भ्रामक जानकारी के बारे में स्वास्थ्य विभाग को भी अवगत करवा दिया गया है। माना जा रहा है कि निराधार अफवाह उड़ाने वालों को खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल अभी इसको लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि भ्रामक खबर का खंडन जरूर महकमे की ओर से किया गया है। 

बसपा प्रमुख मायावती ने भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मना रही है अंबेडकर जयंती, सीएम योगी समेत सांसद व विधायक होंगे शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी