जौनपुर: 20 दिन के प्रेम-विवाह का दर्दनाक अंत, ससुराल वाले बोले- बहू को मार्कशीट न देकर कर रहे थे परेशान

यूपी के जौनपुर में दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 8 नवंबर यानि की दो सप्ताह पहले दोनों ने प्रेम-विवाह किया था। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर मौत के कारण का पता लगा रहा है।

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार रात पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दंपति ने 20 दिन पहले ही प्रेम-विवाह किया था। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं घरवालों का कहना है कि लड़की ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी। वह डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहती थी। ससुराल वालों ने बताया कि लड़की ने इसी साल नीट की परीक्षा का फॉर्म भरा था। वहीं लड़की की डिग्री व टीसी मायके वालों के पास थी। लेकिन मायके वाले उसे मार्कशीट नहीं दे रहे थे। 

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
पुलिस ने बताया कि इसी बात से परेशान होकर दंपति ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस परिवार वालों से मामले की पूछताछ कर रही है। मिश्राना वार्ड निवासी विशाल पटेल और उसकी पत्नी अर्चना को बीते शनिवार रात फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। बताया गया कि रात में खाना खाने के बाद दोनों सोने चले गए थे। वहीं कुछ देर बाद किसी काम के लिए विशाल की मां ने विशाल को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने दरवाजा खटखटाया। लेकिन आवाज नहीं मिलने पर उन्हें संदेह हुआ तो वह किराएदार अब्बू चौहान को बुला लाईं। अब्बू ने जब खिड़की से झांका तो देखा कि विशाल और अर्चना फांसी के फंदे से लटक रहे थे। वहीं बेटे और बहू का शव देखकर मां बेसुध हो गई। वहीं सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाल ओम नारायण सिंह व पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। 

Latest Videos

मायके वालों पर लगाया आरोप
बताया गया है कि विशाल खुद का बोलोरो गाड़ी रखकर चालक का काम करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात रमेश पटेल की बेटी आंचल उर्फ अर्चना पटेल से हुई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा। इसके बाद दोनों ने शादी का निर्णय लिया। लेकिन अर्चना का परिवार इस शादी के खिलाफ था। 8 नवंबर को दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कर ली। ससुराल वालों के अनुसार, अर्चना पढ़ाई को लेकर कई दिनों से परेशान चल रही थी। जब उसने मायके वालों से अपनी मार्कशीट मांगी तो उन्होंने अर्चना से रिश्ता तोड़ते हुए मार्कशीट देने से मना कर दिया। सीओ ने बताया कि दंपति ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस लोगों से मामले की पूछताछ कर रही है।

लखनऊ: मर्चेंट नेवी से रिटायर बुजुर्ग की हत्या कर नहर में फेंका गया शव, घटनास्थल पर नहीं मिले खून के निशान

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी