प्रेमिका से मिलने आए युवक को परिजनों ने पेड़ में बांधकर बेरहमी से पीटा, नहीं भरा मन तो घटना को दिया अंजाम

Published : Jul 15, 2022, 04:05 PM IST
प्रेमिका से मिलने आए युवक को परिजनों ने पेड़ में बांधकर बेरहमी से पीटा, नहीं भरा मन तो घटना को दिया अंजाम

सार

यूपी के जौनपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है। प्रेमिका के परिजनों ने युवक की पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। मौत के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया। इसकी सूचना जब लड़के के परिवार को मिली तो हर कोई हैरान रह गया और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों प्रेम-प्रसंग के चलते कई हत्या के मामले सामने आए है। इस प्रकार की घटना रोजाना देखने को मिल रही है। इसी बीच राज्य के जौनपुर जिले में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है। युवती के गांव पहुंचे युवक को प्रेमिका के परिजनों ने पेड़ से बांधकर पिटाई की। उसके बाद लड़के के शव को सड़क किनारे फेंक दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि युवक प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव गया हुआ था। स्वजनों ने प्रेमी को पकड़कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। युवक की घर में जब उसकी मौत की सूचना पहुंची तो हर कोई दंग रह गया। परिवार में कोहराम मच गया।

युवक को पीटने में नहीं पसीजा स्वजनों का दिल
जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के पवारां थाना क्षेत्र के बिजाधरमऊ गांव की है। जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, लेकिन लड़की के परिजनों ने युवक की बेहरमी से हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। सूचना के बाद पुहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार भी यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते ही की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और टीम सच का खुलासा करने में लगी हुई है।

फोन कॉल आने के बाद युवक घर से निकला 
शहर के बिजाधरमऊ गांव के आशापुरा फत्तूसराय निवासी अरविंद पाल (22) पुत्र राजकुमार पाल का बिजाधरमऊ गांव में एक युवती से प्रेम-प्रपंच चल रहा था। गुरुवार की रात वह रोज की तरह खाना खाकर सो गया था लेकिन देर रात करीब 10 बजे किसी का उसके मोबाइल पर फोन आया तो वह घर से निकल गया, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। सुबह होने के बाद बेटे के मौत की खबर सामने आई है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि वह बिजाधरमऊ अपनी प्रेमिका से मिलने गया, लड़की के परिजनों ने उसे पकड़कर पेड़ में बांधकर जमकर पीटा। इस मामले में थानाध्यक्ष पवांरा रामसरीख गौतम का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसमें युवक की हत्या हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। 

प्रेमी से शादी के लिए युवती ने जो किया.. उसकी हो रही तारीफ, लोग बोले ये है सच्चा प्यार

मेरठ: घर से बाहर निकलते ही प्रेमिका को मारी गोली, 5 बच्चों के पिता ने खुद के साथ इस वारदात को दिया अंजाम

मालकिन के हत्यारे पिटबुल को मिली कारावास की सजा, नगर निगम 14 दिनों तक हिरासत में रखकर करेगा व्यवहार का अध्ययन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं पंकज चौधरी जो बनेंगे यूपी BJP अध्यक्ष, जानिए बनाने की बड़ी वजह
नोएडा : कोहरे की चादर बनी मौत का जाल, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 6 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं