मालकिन के हत्यारे पिटबुल को मिली कारावास की सजा, नगर निगम 14 दिनों तक हिरासत में रखकर करेगा व्यवहार का अध्ययन
लखनऊ में महिला की मौत के बाद पिटबुल को नगर निगम की टीम ने हिरासत में ले लिया। पिटबुल को एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटल ले जाया गया। यहां उसे स्पेशल केज में रखा जाएगा। यहां पिटबुल के स्वभाव पर रिसर्च की जाएगी।
लखनऊ में पिटबुल के हमले से 80 वर्षीय महिला की मौत के बाद नगर निगम एक्टिव नजर आया। नगर निगम ने कैसरबाग पहुंचकर पिटबुल को जब्त कर लिया। इसके बाद पिटबुल को नगर निगम के एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा जाएगा। इसी के साथ पिटबुल के लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया गया है।
गुरुवार की सुबह ही नगर निगम की टीम बंगाली टोला इलाके पहुंची। इसके बाद पिटबुल को जब्त करने की कवायद शुरू हुई। इस बीच मालिक अमित ने पिटबुल के चेहरे को ढककर उसे नगर निगम की गाड़ी तक पहुंचाया। नगर निगम उसे लेकर एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर लाया और उसे स्पेशल केज में रखा गया। पिटबुल के स्वभाव पर रिसर्च के लिए चार लोगों के पैनल का गठन भी किया गया है। यहां पता लगाने का प्रयास होगा कि आखिर पिटबुल ने अपनी मालकिन को मौत के घाट क्यों उतारा।