सपा सांसद जया बच्चन ने उड़ाया BJP का मजाक, कहा- हवा बड़ी करारी है, लाल टोपी सब पर भारी है

सरकार घबराहट में हैं। उनके पास कई एजेंसियां हैं और उनका दुरूपयोग कर रहे हैं। जया ने कहा,'हवा बड़ी करारी है, लाल टोपी सब पर भारी है।' लाल टोपी सपा से संबद्ध है जिसके सदस्य पार्टी के कार्यक्रमों में अक्सर इसे पहनते हैं। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के कुछ सहयोगियों पर आयकर विभाग (IT Department) की हालिया छापेमारी (Raid)उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP)की घबराहट को प्रदर्शित करती है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के स्वतंत्र रूप से काम करने संबंधी सरकार के दावे की हंसी उड़ाते हुए कहा कि क्या हम निरक्षर, अनपढ़ हैं जो इस पर विश्वास कर लें। अपनी पार्टी (सपा) के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार घबराहट में हैं। उनके पास कई एजेंसियां हैं और उनका दुरूपयोग कर रहे हैं। जया ने कहा,'हवा बड़ी करारी है, लाल टोपी सब पर भारी है।' लाल टोपी सपा से संबद्ध है जिसके सदस्य पार्टी के कार्यक्रमों में अक्सर इसे पहनते हैं। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी ने संवाददाताओं से बात करते हुए राज्यसभा से विभिन्न राजनीतिक दलों के 12 सदस्यों के निलंबन को लेकर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं करा रही है। 

भाजपा दबा रही विपक्ष की आवाज
राज्यसभा में सोमवार को एक विधेयक पर चर्चा के दौरान जया अपने खिलाफ एक निजी टिप्पणी से इतनी आहत हुईं कि उन्होंने भाजपा सदस्यों को श्राप दे दिया कि जल्द ही उनके ''बुरे दिन'' आने वाले हैं। आक्रोशित जया ने आसन से कहा कि उन्हें निष्पक्ष होना चाहिए। उन्होंने विपक्ष की आवाज को दबाए जाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने दिल की भावना प्रकट की और यह संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रतिदिन धरना दे रहे निलंबित सदस्यों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के तौर पर थी। विपक्षी सदस्य अपना निलंबन रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश का संभवत: संदर्भ देते हुए कहा कि वह (सरकार) देश को बेच रही है और विपक्ष अपनी आवाज तक नहीं उठा सकता है। 

Latest Videos

आपको बता दें कि जया की पुत्रवधू एवं अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय बच्चन भी 2016 के 'पनामा पेपर्स' वैश्विक कर लीक प्रकरण से संबद्ध एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष उपस्थित हुईं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि उनका बयान विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, जया ने अपनी पुत्रवधू से पूछताछ होने के बारे में कोई सीधी टिप्पणी नहीं की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी