
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को राज्य के झांसी जिले में यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ललितपुर में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता से थाना प्रभारी द्वारा दुष्कर्म करने पर कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा। सपा मुखिया आगे कहते है कि जब समाजवादी पार्टी और वे खुद ललितपुर पहुंचे तो आरोपी एसएचओ तिलकधारी सरोज को गिरफ्तार किया गया। आगे कहते है कि सरकार ऐसे अधिकारियों को कब टर्मिनेट करेगी। साथ ही अखिलेश यादव ने परिवार के लिए 50 रुपए की आर्थिक मदद की मांग भी की।
वसूली के केंद्र बने पुलिस थाने
ललितपुर कांड पर सपा मुखिया ने झांसी में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था देश में सबसे ज्यादा खराब है। देश में सबसे ज्यादा कस्टोडियाल डेथ उत्तर प्रदेश में हो रही है। ललितपुर में भी कार्रवाई तब हुई जब समाजवादी निकले। इससे पहले गोरखपुर में पुलिस वालों ने कारोबारी को पीट-पीट कर मार डाला। हाल ही में चंदौली की घटना पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के घर में घुसकर दो बहनों को पीटा, जिसमें से एक की संदिग्ध मौत हो गई और वहीं दूसरी घायल है। राज्य में लगातार पुलिस ऐसे काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में पुलिस थाने वसूली और अराजकता को केंद्र बन गए है।
बुलडोजर को लेकर कही ये बात
समाजवादी पार्टी ने प्रेस वार्ता में यूपी सरकार द्वारा बुलडोजर एक्शन पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि एक विशेष जाति और धर्म के लोग अगर कुछ करते हैं तो बुलडोजर निकल पड़ता है। लेकिन जब वहीं बीजेपी के लोग कब्जा करते है तो कुछ नहीं होता। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गोरखपुर में दुकानें तोड़ी गई और सीएम ने 700 मीटर का 200 करोड़ मुआवजा ले लिया। राज्य में लाउडस्पीकर पर हुई कार्रवाई पर अखिलेश कहते है कि पहले तो सिर्फ मस्जिदों से हटवाने की बात थी, अब तो मंदिरों से भी हटवा दिया। आगे कहते है कि उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो जिन्होंने लाउडस्पीकर लगने दिया।
ललितपुर: गैंगरेप की शिकायत करने पहुंची किशोरी से SHO ने की शर्मनाक हरकत, दर्ज हुआ मुकदमा
एक दिन पहले नर्सिंग होम में हुई थी युवती की ज्वाइनिंग, सुबह-सुबह दीवार पर शव लटकता देखकर मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।